/newsnation/media/media_files/2025/11/06/karan-arjun-2-to-time-machine-these-6-films-shelved-due-to-different-reasons-2025-11-06-19-45-25.jpg)
Shelved Movies List
Shelved Movies List: मनोरंजन जगत में अक्सर ऐसा होता है जब सितारों और फिल्ममेकर्स के बीच मतभेदों या कानूनी विवादों के चलते कई बड़ी फिल्में अधूरी रह जाती हैं. कभी कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फिल्में फंस जाती हैं तो कभी क्रिएटिव डिफरेंस और ईगो क्लैश के कारण करोड़ों का नुकसान हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो बनते-बनते रुक गईं या थिएटर्स तक नहीं पहुंच पाईं.
कानूनी पचड़ों में फंसी अमिताभ बच्चन की ‘शू बाइट’
निर्देशक शूजीत सरकार ने अमिताभ बच्चन के साथ फिलॉसॉफिकल ड्रामा ‘शू बाइट’ बनाई थी. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी थी जो 60 की उम्र में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा होता है. लेकिन यूटीवी और परसेप्ट पिक्चर कंपनी के बीच कानूनी विवाद के कारण यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.
कास्टिंग और क्रिएटिव डिफरेंस ने रोकी ‘शुद्धि’
करण जौहर ने 2013 में अपनी मेगा फिल्म ‘शुद्धि’ का ऐलान किया था. लेकिन इसके बाद फिल्म लगातार कास्टिंग और शूटिंग डेट्स के बदलाव की वजह से चर्चा में रही. कभी ऋतिक रोशन, फिर सलमान खान और बाद में वरुण धवन का नाम इससे जुड़ा. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इन उलझनों के बाद 2015 में करण जौहर ने ‘शुद्धि’ को छोड़कर ‘ए दिल है मुश्किल’ पर काम शुरू कर दिया.
कंगना रनौत पर चोरी का आरोप
फिल्ममेकर केतन मेहता ने कंगना रनौत के साथ ‘रानी महल’ नाम की फिल्म की घोषणा की थी. लेकिन बाद में उन्होंने कंगना पर ‘मणिकर्णिका’ के लिए उनकी स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया. इस विवाद ने कानूनी रूप ले लिया और लंबे समय तक चली लड़ाई के बाद यह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई.
दुश्मनी की वजह से रुका ‘करण अर्जुन’ का सीक्वल
1995 में रिलीज हुई ‘करण अर्जुन’ सुपरहिट रही थी और दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन उस वक्त शाहरुख खान और सलमान खान के बीच चल रही कोल्ड वॉर के कारण दोनों ने साथ काम करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद, मेकर्स का यह प्लान अधूरा रह गया और फैंस का रियूनियन सपना टूट गया.
हादसे से अधूरी रह गई ‘दस’
निर्देशक मुकुल आनंद सलमान खान और संजय दत्त के साथ ‘दस’ बना रहे थे. लेकिन शूटिंग के दौरान ही मुकुल आनंद के अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया. उनके जाने के बाद प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद शुरू हो गए और फिल्म हमेशा के लिए अधूरी रह गई.
बजट की वजह से ठप पड़ी ‘टाइम मशीन’
1992 में शेखर कपूर ने आमिर खान, रवीना टंडन और रेखा को लेकर साइ-फाई फिल्म ‘टाइम मशीन’ की घोषणा की थी. यह भारत की पहली टाइम ट्रैवल फिल्म बनने वाली थी. लेकिन बजट की कमी, प्रोडक्शन में देरी और क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म बीच में ही रुक गई.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda जल्द लेंगे सात फेरे? उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us