/newsnation/media/media_files/2025/08/02/kapoor-family-this-son-had-bought-award-on-30-thousand-rupees-revealed-secret-2025-08-02-15-57-47.jpg)
This Actor Had Bought Award On 30 Thousand Rupees
This Actor Had Bought Award On 30 Thousand Rupees: इंडस्ट्री में स्टार्स को उनकी काबिलियत के लिए अलग-अलग अवार्ड्स से नवाजा जाता है. वहीं हाल ही में बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान को भी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए नवाजा गया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कपूर खानदान का बेटा और दिग्गज एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अवार्ड पैसे देकर खरीदा था. इस बात खुलासा सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने किया था. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो एक्टर?
कौन है वो एक्टर?
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि दिंवगत एक्टर ऋषि कपूर हैं. उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया, फिर चाहे वो रोमांटिक हीरो का किरदार हो या फिर खूंखार विलेन, हर रोल में उन्होंने अपने अंदाज से चार चांद लगाए हैं. वहीं ऋषि कपूर में छोटी उम्र में फिल्म बॉबी के जरिए बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वो डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे. खास बात तो ये थी कि दोनों की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
अवॉर्ड के लिए दिए थे 30 हजार
वहीं आपको ये बात जानकर हैरान होगी कि इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को जो अवॉर्ड मिला था, वो एक्टर ने खुद खरीदा था. जी हां, इसका खुलासा ऋषि ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' म भी किया है. उन्होंने बताया था कि PR के जरिए उन्होंने वो अवार्ड खरीदा था और इसके लिए उन्होंने 30 हजार रूपये भी दिए थे. इसमें ऋषि ने ये भी कहा था कि इस बात का उन्हें बाद में काफी पछतावा भी हुआ था.
कब हुआ था ऋषि कपूर का निधन?
वही आपको बता दें कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका निधन साल 2020 में हुआ था, लेकिन अपने किस्से-कहानियों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू कपूर संग शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. जिसमें से बेटा रणबीर कपूर भी आज बॉलीवुड का फेमस नाम बन चुके हैं. अब एक्टर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए ‘जवान’ के डायरेक्टर, Atlee ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट