कपूर खानदान के इकलौता चिराग, जिन्होंने पढ़ाई की पूरी, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

Kapoor family Son Complete Graduation:कपूर खानदान के एक चिराग ने सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है. वहीं, एक नया रिकॉर्ड बना डाला है.

Kapoor family Son Complete Graduation:कपूर खानदान के एक चिराग ने सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है. वहीं, एक नया रिकॉर्ड बना डाला है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kapoor khandan

Kapoor family Son Complete Graduation

Kapoor family Son Complete Graduation: बॉलीवुड पर दशकों से राज करते आ रहे कपूर परिवार ने भारतीय सिनेमा को कई सुपस्टार्स दिए हैं. इस घर से लगभग हर किसी ने फिल्मों में काम किया और अच्छा नाम कमाया है.  एक बात जो शायद ही किसी को पता होगी वो ये कि यहां के किसी भी बेटे ने आज तक उच्च शिक्षा नहीं की, क्योंकि पढ़ाई में कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा. लेकिन अब ये परंपरा टूट गई है और इस घर के एक सदस्य ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. चलए जानते हैं, कौन है वो शख्स- 

Advertisment

कपूर खानदान के चिराग ने की ग्रेजुएशन

कपूर खानदान में राज कपूर ने स्कूल छोड़ दिया था. वहीं शम्मी कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने भी फिल्मों में आने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. रणबीर कपूर की बात करें तो उन्होंने भी स्कूल में पढ़ाई तो पूरी की लेकिन कॉलेज पूरा नहीं किया. लेकिन कपूर खानदान के इकलौते चिराग आदित्य राज कपूर (Aditya Raj Kapoor) ने  ने 67 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी की. आदित्य राज कपूर ने फिल्मी करियर को छोड़कर पढ़ाई की राह चुनी.

Aditya Raj

कौन हैं आदित्य राज कपूर?

बता दें, आदित्य राज कपूर सुपरस्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के बेटे हैं. आदित्य ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने अपने चाचा को कई मूवी में असिस्ट किया. लेकिन वो फिल्मों में नहीं चल पाए और उनका करियर फ्लॉप रहा. उन्होंने फिर 2010 में कमबैक किया और चेज फिल्म में काम किया. 2014 में  टीवी सीरियल एवरेस्ट में भी काम किया लेकिन बात नहीं बन पाई और फिर एक्टिंग छोड़ एकेडमिक में कदम रखा और फिर ग्रेजुएशन पूरी की और अब टीचर बन गए हैं.

Aditya Raj Kapoor

ये भी पढ़ें- अनुष्का से लेकर अशनूर तक इतनी छोटी उम्र में इन हसीनाओं ने खरीदा घर, कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Shammi Kapoor The Kapoor family reunion Kapoor family photo Kapoor family kapoor family education मनोरंजन न्यूज़ aditya raj kapoor
      
Advertisment