अनुष्का से लेकर अशनूर तक इतनी छोटी उम्र में इन हसीनाओं ने खरीदा घर, करोड़ों में है कमाई

Actress Bought Home: टीवी की चाइल्ड एक्ट्रेस रही ये हसीनाएं इतनी छोटी सी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर खुद का आलीशान घर खरीद चुकी हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

Actress Bought Home: टीवी की चाइल्ड एक्ट्रेस रही ये हसीनाएं इतनी छोटी सी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर खुद का आलीशान घर खरीद चुकी हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anushka sen

Actress Bought Home

Actress Bought Home: टीवी में चाइल्ड एक्ट्रेस बनकर फेमस हुई कई एक्ट्रेसेस  ने खूब नाम कमाया. लोगों ने इनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया और आज भी इन्हें खूब प्यार देते हैं. इन हसीनाओं में से किसी ने टीवी सीरियल में काम किया, कोई फिल्मों में भी नजर आई. सोशल मीडिया पर भी इन्होंने खूब काम किया और आज इतनी छोटी सी उम्र में ये बड़ी कामयाबी हासिल कर खुद का आलीशान घर खरीद चुकी हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किस एक्ट्रेस का नाम शामिल है. 

Advertisment

1. अनुष्का सेन (Anushka Sen)

एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने 22 की उम्र में मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर नए घर के गृह प्रवेश की फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अनुष्का ने बिल्डिंग में सबसे टॉप फ्लोर पर घर खरीदा है.

2. रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan)

ruhanika

15 साल की कम उम्र में 'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस रुहानिका ने पिछले साल खुद का आलीशान घर खरीदा था, जिसकी कीमत करोड़ों में थी.  रुहानिका धवन ने अपने लैविश घर की कई सारी इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की थी. 

3. अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने 19 साल की उम्र में खुद का घर खरीदा. एक्ट्रेस ने  पिछले साल अपनी ये खुशी फैंस से शेयर की थी. एक्ट्रेस इन दिनों सुमन इंदौरी में नजर आ रही हैं. 

4. सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer)

बिग बॉस 16 में नए आई सुम्बुल  तौकीर खान ने 19 साल की उम्र में खुद का घर खरीदा था. जिसमें वो अपनी बहन, पिता और सौतेली मां के साथ रहती हैं. इतनी छोटी उम्र में वो अपने घर को संभाल रही हैं.

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड संग जमकर नाची सारा अली खान, पहाड़ों के बीच लगाए ठुमके

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Sumbul Touqeer Sumbul Anushka Sen Ashnoor Kaur मनोरंजन न्यूज़ Anushka Sen Photos ruhaanika dhawan
      
Advertisment