अपने जेठ संग कपूर खानदान की बहू लड़ा चुकी हैं इश्क, पति के बड़े भाई संग खूब जमी थी एक्ट्रेस की जोड़ी

Actress romance with her jeth: जेठ संग बहू का रोमांस देखा है आपने? नहीं तो आज हम आपको फिल्मी दुनिया की ऐसी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिश्ते में जेठ और बहू लगते हैं और इन्होंने पर्दे पर रोमांस कर तहलका मचा दिया था.

Actress romance with her jeth: जेठ संग बहू का रोमांस देखा है आपने? नहीं तो आज हम आपको फिल्मी दुनिया की ऐसी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिश्ते में जेठ और बहू लगते हैं और इन्होंने पर्दे पर रोमांस कर तहलका मचा दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (8ergvre5)

जेठ संग बहू ने किया था रोमांस

Actress romance with her jeth: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह कि कहानियों पर फिल्में बनती है. वहीं कई बार फिल्म के दौरान ही स्टार्स प्यार में पड़ जाते हैं और फिर बाद में शादी भी कर लेते हैं. जैसे कि करीना-सैफ, आलिया-रणबीर, दीपिका-रणवीर सिंह. वहीं पर्दे पर कुछ जोड़ी रियल भी होती है, जो सचमुच पति-पत्नी होते हैं और उन्हें साथ में देखना फैंस पसंद करते हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स उन कपल्स को लेकर अक्सर फिल्में बनाते है जिनकी जोड़ी रियल और रील दोनों जगह पर हिट है.

Advertisment

रिश्तेदारों संग सितारों ने लड़ाया इश्क

हालांकि मेकर्स उन जोड़ियों पर भी दांव लगाने से पीछे नहीं हटते, जिनके बीच कुछ भी रिश्ता हो लेकिन दर्शक पर्दे पर उनकी केमेस्ट्री को खूब पंसद करते हैं. चाहे वह रिश्ते में सास-दामाद लगते हो, या फिर मां-बेटे या फिर ससुर-बहू का. कई ऐसी फिल्में भी बनी हैं, जिसमें उन लोगों को रोमांस करते देखा गया है, जिनका असल जिंदगी में ससुर-बहू या फिर देवर- भाभी का रिश्ता है. आज हम इस रिपोर्ट में फिल्मी दुनिया की ऐसी ही एक अजब गजब जोड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

जेठ संग किया कपूर खानदान की बहू ने रोमांस

हम जिस जोड़ी कि बात कर रहे हैं उनका असल जिंदगी में जेठ और बहू का रिश्ता है. ये दोनों कपूर खानदान के है. अगर अब भी आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि हम नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) की बात कर रहे हैं. अपने ज़माने की हिट एक्ट्रेस नीतू सिंह को वैसे तो फैंस ने ऋषि कपूर के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया गया लेकिन उन्होंने रणधीर कपूर के साथ भी कई फिल्मों में काम किया, जिसमें दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिला. साल 1978 में आई फिल्म 'कसमे वादे' में नीतू कपूर अपने जेठ रणधीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. 

ये भी पढ़ें- कोख में ही चल बसे जुड़वा बच्चे! 3 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज, फूट-फूटकर रोती आईं नजर

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News latest-news Neetu Kapoor Randhir kapoor Kapoor family romantic video Actress romance with her jeth
Advertisment