कोख में ही चल बसे जुड़वा बच्चे! 3 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरेज, फूट-फूटकर रोती आईं नजर
Actress miscarriage: हाल ही में कई एक्ट्रेसेज ने मां बनने की खुशखबरी फैंस को दी है. इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर श्रद्धा आर्या तक का नाम शामिल है. इसी बीच एक एक्ट्रेस ने अपने कोख में तीन महीने का बच्चा खो दिया.
Actress miscarriage: टीवी की कई एक्ट्रेसेज हाल ही में मां बनी हैं. इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता जी यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य और दृष्टि धामी , युविका चौधरी तक के नाम शामिल है. इन एक्ट्रेसेज को इस साल मां बनने का सुभाग्य प्राप्त हुआ है. इनके अलावा एक और एक्ट्रेस थीं जो जल्द ही फैंस को मां बनने कि खुशखबरी देने वाली थीं, लेकिन अफसोस कोख में ही उन्होंने अपने तीन महीने के मासूम को खो दिया.
Advertisment
एक्ट्रेस के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
जी हां, हाल ही में एंटरटेनमेंट इंटस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. खबर है कि एक मशहूर एक्ट्रेस जो तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं, उनका मिसकैरेज हो गया है. ये खबर एक्ट्रेस ने खुद अपने पति के साथ व्लॉग में फैंस के साथ शेयर कि है. जिस एक्ट्रेस के साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ है वो संभावना सेठ है.
मां बनने वाली थीं एक्ट्रेस
बता दें कि संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी जल्द ही फैंस को पैरेंट्स बनने कि खुशखबरी देने वाले थे. संभावना सेठ सालों से ही मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनका कई बार मिसकैरेज हो चुका है. इस बार भी वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन अफसोस इस बार भी उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया है, जिसके बाद से ही उनकी हालत काफी ज्यादा खराब है. संभावना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है, जिसके बाद फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
प्रेगनेंसी के तीसरे महीने में हुआ मिसकैरेज
संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने मिसकैरेज का खुलासा किया है. इसके अलावा, संभावना ने अपने पति के साथ एक ब्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मिसकैरेज का दर्द बयां किया है. इस ब्लॉग में संभावना बुरी तरह से रोती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल:
कोख में ही चल बसे जुड़वा बच्चे
वहीं वीडियो में अविनाश बताते नजर आए कि उन्होंने बहुत अच्छी खासी प्लानिंग की हुई थी. इस दौरान काफी सावधानियां भी बरती. हालांकि भगवान को कुछ और ही मंजूर था और एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया. अविनाश ने संभावना की प्रेगनेंसी को लेकर बात की और बताया कि डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के लिए सब कुछ बेहतर हो रहा था . अविनाश ने बताया कि हमें जुड़वा बच्चे हो सकते थे. लेकिन हाल ही में हमने स्कैन में पता चला कि बच्चे कि धड़कन अचानक रुक गई फिर हमने अपने बच्चे को खो दिया.अविनाश ने बताया कि डॉक्टर भी बहुत हैरान रह गए थे कि इतना सब कुछ अच्छा चल रहा था फिर ऐसा कैसे हुआ. डॉक्टर तो यह भी कह रहे थे कि जुड़वा बच्चे हो सकते हैं. लेकिन अफसोस कपल इस बार भी पैरेंट्स बनने से चुक गए.