/newsnation/media/media_files/2025/12/31/kapil-sharma-2025-12-31-16-46-56.jpg)
Kapil Sharma
Kapil Sharma New Cafe Open In Dubai: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा नए साल के मौके पर अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. कनाडा में अपने पहले कैफे की शुरुआत के बाद अब कपिल शर्मा ने दुबई में अपना नया वेंचर ‘Kap’s Cafe’ लॉन्च करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि कनाडा में उनके कैफे पर दो बार फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद ये कदम कपिल के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
कपिल शर्मा का ये नया कैफे 31 दिसंबर 2025 की शाम से आम जनता के लिए खोल दिया गया. खास बात यह है कि इस कैफे की थीम और माहौल उनकी लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज से प्रेरित है, जो इसे फैंस के लिए और भी खास बनाता है.
इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
कपिल शर्मा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दुबई में अपने नए कैफे का ऐलान किया. वीडियो की शुरुआत दुबई की खूबसूरत स्काईलाइन से होती है, जिसके बाद कैमरा कैफे के शानदार बाहरी हिस्से को दिखाता है. वीडियो में कपिल शर्मा खुद हाथ में कॉफी का कप लिए मेहमानों का स्वागत करते नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि दुबई स्थित यह कैफे कनाडा के सरे (Surrey) में मौजूद उनके पहले कैफे की तरह ही आरामदायक और रंगीन डेकोर से सजा होगा. यह जगह सिर्फ खाने-पीने तक सीमित नहीं होगी, बल्कि यहां फैंस कपिल शर्मा के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को भी करीब से महसूस कर पाएंगे.
मेन्यू में मिलेगा देसी-विदेशी फ्लेवर
हालांकि कैफे का पूरा मेन्यू अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यहां भारतीय और वेस्टर्न जायकों का बेहतरीन फ्यूजन देखने को मिलेगा. कनाडा के कैफे में वड़ा पाव, पास्ता, माचा टी और खास तरह की कॉफी सर्व की जाती है. दुबई की ब्रांच में भी कुछ इसी तरह का देसी और ग्लोबल फ्लेवर मिलने की संभावना है. लॉन्चिंग डे यानी 31 दिसंबर को कैफे शाम 4 बजे से आधी रात तक खुला रहेगा, ताकि लोग नए साल का स्वागत कपिल शर्मा के अंदाज में कर सकें.
ये भी पढ़ें: Tara Sutaria को बदनाम करने के लिए इन्फ्लुएंसर्स को मिले 6000 रुपये, खुल गया राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us