'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा', Kapil Sharma को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

Lawrence Bishnoi Threatens To Kapil Sharma: हाल ही में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी, जिसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं.

Lawrence Bishnoi Threatens To Kapil Sharma: हाल ही में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी, जिसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kapil Sharma gets threat from Lawrence gang they said Who ever works with Salman will die

Lawrence Bishnoi Threatens To Kapil Sharma

Lawrence Bishnoi Threatens To Kapil Sharma: इस समय कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है. ऐसे में अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, कैप्स कैफे पर फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से करवाई गई. सलमान खान से करीबी रखना कपिल शर्मा के लिए जान की आफत बना है. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा' 

आपको बता दें कि लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है. इसमें ये दावा किया गया है कि कॉमेडियन ने सलमान को नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 के पहले एपिसोड में बुलाया था. कपिल का सलमान खान को बतौर गेस्ट अपने शो पर बुलाना बिश्नोई गैंग को नागवार गुजरा है. इसका बदला लेने के लिए उनकी तरफ से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई. वहीं ऑडियो में धमकी देते हुए कहा है- 'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा.' 

'हम मुंबई का माहौल खराब कर देंगे'

ऑडियो में हैरी बॉक्सर ने पूरी इंडस्ट्री को धमकाते हुए कहा- 'कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर पहले और अब फायरिंग इसलिए हुई है, क्योंकि इसने सलमान खान को अपने शो के उद्घाटन पर बुलाया था. अगली बार जो भी डायेक्टर, प्रोड्यूसर, कलाकार होगा, इन सबको वार्निंग नहीं देंगे. अब  सीधी गोली चलेगी छाती पर. मुंबई सबको वार्निंग है सभी कलाकारों-प्रोड्यूसरों को. हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने सोचा भी नहीं होगा.' 

अगर सलमान खान के साथ किसी ने भी काम किया, छोटा मोटा कलाकार हो, छोटा मोटा डायरेक्टर हो, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, हम मार देंगे उसको. किसी भी हद जाना पड़ेगा मारने के लिए, हम उसको मार देंगे. अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया तो वो खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा.' 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो 'तलाकशुदा' एक्टर, जो बिना शादी के है दो बच्चों का पिता, गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में जीता है लाइफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Lawrence Bishnoi latest entertainment news Kapil Sharma हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi kapil sharma cafe Lawrence Bishnoi Threatens To Kapil Sharma
      
Advertisment