बॉलीवुड का वो 'तलाकशुदा' एक्टर, जो बिना शादी के है दो बच्चों का पिता, गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में जीता है लाइफ

Bollywood Actor: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तलाकशुदा हैं और सालों से अपनी गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रह रहे हैं.

Bollywood Actor: इस खबर में हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तलाकशुदा हैं और सालों से अपनी गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रह रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood divorced actor who father of two children without marriage lives live-in with his girlfrie

Bollywood Actor Story

Bollywood Actor Story: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी पहली शादी टूटने के बाद नए रिश्तों की शुरुआत की. वहीं 90 के दशक के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल भी उन्हीं में से एक हैं. अब फिल्मों में कम दिखाई देने वाले अर्जुन आजकल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. तो चलिए हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो शायद ही आपको मालूम हो...

Advertisment

मेहर जेसिया से की थी पहली शादी

अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘रॉक ऑन’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया. साल 1998 में अर्जुन ने पूर्व मॉडल और मिस इंडिया रह चुकी मेहर जेसिया से शादी की थी. इस कपल की दो बेटियां हैं. हालांकि, कई साल साथ रहने के बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया.

अब मॉडल ग्रैबिएला संग लिव-इन में हैं अर्जुन

तलाक के बाद अर्जुन की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी. उनकी मुलाकात हुई साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स से. दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते से उन्हें दो बेटे भी हैं. अर्जुन अक्सर ग्रैबिएला और अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

क्यों नहीं की अर्जुन रामपाल ने शादी?

वहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक ग्रैबिएला से शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने साफ कहा कि शादी उनके लिए सिर्फ 'कागज का एक टुकड़ा' है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने दिल और दिमाग से पहले ही ग्रैबिएला से शादी कर चुका हूं. हम एक साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'

वर्कफ्रंट पर लौट रहे हैं अर्जुन रामपाल

वहीं काम की बात करें तो अर्जुन रामपाल जल्द ही फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म में अर्जुन एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'जबरदस्ती प्रेग्नेंसी में टाइट कपड़े पहनाए', Radhika Apte ने प्रोड्यसूर पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Arjun Rampal Arjun Rampal kids Arjun Rampal baby Arjun Rampal ex wife arjun rampal girlfriend
      
Advertisment