Kapil Sharma Cafe Firing Case: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में खुले कप्स कैफे (Kap's Cafe) के बाहर बुधवार रात अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अच्छी बात ये है कि घटना के वक्त कैफे में कोई स्टॉफ या कस्टमर नहीं था. इस हमले कि जिम्मेदारी एनआई के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने ली है. जिसके बाद अब मुंबई में कपिल की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस उनके घर पहुंची. इस दौरान कपिल से हमले को लेकर कई सवाल किए गए.
कौन है हरजीत सिंह?
हरजीत सिंह (Harjeet Singh) उर्फ लाडी NIA का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है, उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है. एजेंसी ने लाडी को फरार घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम भी है. वहीं, कपिल के कैफे पर हमले कि जिम्मेदारी लेने के बाद हरजीत ने दावा किया है कि वो कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है. फिलहाल कनाडा पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही हैं. वहीं, फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की ओर से कैफे की वापसी की बात कही गई है और लोगों का सपोर्ट के लिए आभार जताया गया है.
कैफे की ओर से पहला रिएक्शन
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/11/kapil-2025-07-11-14-17-25.jpg)
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें लिखा है- 'एक मैसेज दिल से, हमने टेस्टी कॉफी और फ्रेंडली बातचीत के चलते गर्मजोशी, कम्युनिटी और हैप्पीनेस के लिए कैप्स कैफे ओपन किया था. उस सपने के साथ हिंसा दिल को दहलाने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मानेंगे. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. आपके काइंड वर्ड, प्रेयर और डीएम के जरिए शेयर की गई मेमोरी आपके अनुमान से ज्यादा मायने रखती हैं.' बता दें, कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन के कैफे का उद्घाटन किया गया था.
ये भी पढ़ें- अंदर से कैसा दिखता है कपिल शर्मा का कैफे, जिसके बाहर चलीं गोलियां, देखें इनसाइड फोटोज