Actor Arrested: सिनेमा जगत मे कई ऐसे मामले आते है, जहां लोगों का नाम सेक्शुअल हैरेसमेंट के साथ कई चीजों में सामने आता है. साल 2017 में मूवमेंट की शुरुआत हुई थी. बॉलीवुड में महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी. वहीं कुछ समय पहले मलायलम सिनेमा में भी हेमा कमिटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में हो रहे यौन उत्पीड़न को उजागर किया है. वहीं अब एक नया मामला सामने आया है, जहां एक्टर को को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस ने इस एक्टर पर कई आरोप लगाए है.
एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
दरअसल, तेलुगू टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर चरित बालप्पा (Charith Balappa) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक्टर को उनके शो 'मुद्दुलक्ष्मी' के लिए जाना जाता है. उनके इसी शओ में काम करने वाली 29 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक्टर पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस का कहना है कि एक्टर उन्हें बहुत परेशान करते थे. वह अकेले रहती है तो वो अपने दोस्तों के साथ उनके घर आकर हंगामा मचाते थे और एक्ट्रेस के साथ मारपीट भी करते थे. इतना नहीं वो एक्ट्रेस से पैसो की भी मांग किया करते थे.
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/H9gvN7q1lnPFwnIiCvdt.jpg)
प्राइवेट फोटो लीक करने की दी धमकी
एक्ट्रेस ने बताया कि वो साल 2017 में एक्टर से पहली बार मिली थी और उसके बाद से ही वो उन्हें इस तरह परेशान कर रहा था. आखिरी में हसीना ने हिम्मत कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक्टर उनका प्राइवेट तस्वीरें (Private Photos) सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी देते थे. एक्ट्रेस ने एक्टर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस ने स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, जबरन वसूली, परेशान करने, आपराधिक धमकी, यौन उत्पीड़न और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक्टर (Charith Balappa Arrested) को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान को 'Okay,Fine' कहकर कशिश ने दिखाए तेवर, भड़के एक्टर ने लगा दी वाट