Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' ने इन दिनों लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है और अब ये अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. वहीं, इस बार विकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट की हर बार कि तरह खूब क्लास लगाई. लेकिन इस दौरान कशिश कपूर (Kashish Kapoor) सलमान के साथ बदतमीजी कर बैठी, जिस वजह से भाईजान बुरी तरह भड़क गए और उसकी क्लास लगा दी. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा हुआ क्या.
सलमान ने किया कशिश का पर्दाफाश
दरअसल, इस हफ्ते शो में कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि वो ईशा के साथ रहते हुए भी उनके संग लव ट्राएंगल बनाना चाहते थे. इस बात से अविनाश ने इंकार किया था. वहीं, अब विकेंड का वार में सलमान कशिश की सच्चाई सबके सामने लेकर आए. उन्होंने कहा कि कशिश अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रही थीं और वह बस अपने गेम के साथ चल रहा था. वहीं, भाईजान ने कहा कि कशिश अविनाश को परेशान करती है. इस दौरान शिश के बर्ताव ने सलमान को नाराज कर दिया.
कशिश ने सलमान को दिखाए तेवर
जब सलमान खान कशिश को सुना रहे होते हैं तो वो उनसे अपनी बात रखने का मौका मांगती है. वो कहती हैं- 'सर बस एक सेकंड' हालांकि, सलमान कहते हैं- 'मैं एक सेकंड भी नहीं दूंगा.' फिर कशिश मुंह बना लेती हैं और एटीट्यूड में कहती है, 'Okay,Fine'. कशिश की ये हरकत देख सलमान को गुस्सा आ जाता है और वो कशिश को चेतावनी देते हुए कहते हैं- 'मेरे साथ ऐसा मत करो, मैं अभी बड़े प्यार से पेश आ रहा हूं, ये सब मेरे से ट्राई करो ही मत.'
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इन 5 कोरियन ड्रामा ने इस साल खूब मचाया धमाल, फौरन OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देख डाले