/newsnation/media/media_files/2026/01/17/kangana-ranaut-ar-rahman-2026-01-17-17-51-40.jpg)
Kangana Ranaut AR Rahman
Kangana Ranaut On AR Rahman: मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे “बांटने वाली फिल्म” बताया. ए.आर. रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने ए.आर. रहमान पर तीखा हमला बोला है. कंगना ने उन पर पक्षपाती और नफरत से भरा होने का आरोप लगाया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साधा निशाना
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ए.आर. रहमान के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डियर ए.आर. रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.”
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/17/d-2026-01-17-18-10-20.jpg)
‘इमरजेंसी’ को लेकर किया दावा
कंगना ने आगे लिखा कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी ए.आर. रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कहानी सुनने से इनकार किया बल्कि उनसे मिलने से भी मना कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहा गया कि ए.आर. रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/17/imagesd-2026-01-17-18-10-31.jpg)
कंगना ने यह भी दावा किया कि ‘इमरजेंसी’ को कई क्रिटिक्स ने मास्टरपीस बताया और यहां तक कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए उन्हें फैन लेटर्स भेजे थे. उन्होंने लिखा, “फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच की सराहना की गई, लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.”
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us