100 साल पुराने घर को कंगना रनौत ने बनाया महल, यहां देखिए एक्ट्रेस के MP बंगले की झलक

Kangana Ranaut Shift New MP House: कंगना रनौत अब दिल्ली के MP हाउस में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए घर के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं हैं.

Kangana Ranaut Shift New MP House: कंगना रनौत अब दिल्ली के MP हाउस में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए घर के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kangana Ranaut shift 100 year old house see here photos of actress MP bungalow..........

Kangana Ranaut Shift New MP House

Kangana Ranaut Shift New MP House: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस किसी फिल्म या राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि अपने नए घर के लिए सुर्खियों में हैं. जी हां, कंगना रनौत सांसद बनने के कुछ समय बाद अब   दिल्ली के सरकारी आवास यानी सांसद बंगले में शिफ्ट हो गई हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. आइए आपको हम सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

नए घर में शिफ्ट हुईं कंगना रनौत

dsdfg

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अक्षय तृतीया के मौके पर MP हाउस में गृह प्रवेश किया है और सोशल मीडिया पर उसकी झलक भी दिखाई. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस सिर पर कलश रखकर नए घर में प्रवेश करती और घर में शिफ्ट होने के लिए पूजा करती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कंगना ने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने हुई है. वहीं एक्ट्रेस ने अपने फैंस को नए घर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए समय मिल ही गया'.

ghjghj

इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के मंदिर से एक तस्वीर शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, एक सदी पुराने एमपी हाउस को फिर से बनाना आसान नहीं था.'

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत की पिछली रिलीज बायोग्राफिकल-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ थी. इमरजेंसी पर आधारित फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थी. इसके अलावा, कंगना के पास आर माधवन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है.

ये भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम नहीं हुए बैन, तो लोगों ने उठाए सवाल, बोले- 'इनके अकाउंट भी ब्लॉक होने चाहिए'

Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bollywood Actress Kangana Ranaut Actress Kangana Ranaut actor kangana ranaut Kangana Ranaut Shift New MP House
      
Advertisment