इन पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम नहीं हुए बैन, तो लोगों ने उठाए सवाल, बोले- 'इनके अकाउंट भी ब्लॉक होने चाहिए'

Pakistani Stars Accounts Blocked: इंडियन सरकार ने पाकिस्तान के कई एक्टर्स के अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिए हैं. हालांकि, कुछ एक्टर्स-सिंगर हैं जिनके अकाउंट अभी भी शो हो रहे हैं.

Pakistani Stars Accounts Blocked: इंडियन सरकार ने पाकिस्तान के कई एक्टर्स के अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिए हैं. हालांकि, कुछ एक्टर्स-सिंगर हैं जिनके अकाउंट अभी भी शो हो रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
fawad khan to atif aslam These Pakistani stars Instagram was not banned people raised questions to government ......

Pakistani Stars Accounts Blocked

Pakistani Stars Accounts Blocked: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना की वजह से एक बार फिर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. इसी बीच बुधवार को कई पाकिस्तानी एक्टर्स जैसे हानिया आमिर, महिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक हो गए. जी हां, इन स्टार्स के इंस्टा अकाउंट सर्च करने पर लिखा आ रहा है कि भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है. हालांकि कुछ ऐसे पाकिस्तानी स्टार्स भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक नहीं हुए हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. 

Advertisment

इन पाकिस्तानी स्टार्स के  इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं हुए बैन

बता दें कि पहलगाम हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिसके बाद से ही भारत का हर नागरिक बेहद गुस्से में है. इस घटना की हर कोई कड़ी निंदा कर रहा है. वहीं भारत सरकार भी पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजरव आ रही है. जी हां, हाल ही में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स इंडिया में बंद किए गए.

वहीं इसके बाद बुधवार को पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में ब्लॉक कर दिए गए. ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी शो कर रहे हैं. इस लिस्ट में फवाद खान, मावरा होकेन, राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे कई स्टार्स हैं, जिनके अकाउंट अभी भी इंडिया में चल रहे हैं.

'उनके अकाउंट भी ब्लॉक होने चाहिए' 

इन स्टार्स के अलावा, पॉपुलर सॉन्ग पसूरी के क्रिएटर Ali Sethi और Shae Gill के इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में शो हो रहे हैं. ऐसे में अब अब सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बारे में सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि कुछ ही स्टार्स के अकाउंट क्यों ब्लॉक किए गए. बाकी क्यों चल रहे हैं. उनके अकाउंट भी ब्लॉक होने चाहिए. 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर रणबीर आलिया तक WAVES Summit 2025 में पहुंचे ये सलेब्स

Entertainment News in Hindi Fawad Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Atif Aslam Atif Aslam latest news Atif Aslam news pakistani actor fawad khan fawad khan news actor fawad khan Fawad Khan Pakistani Actor Pahalgam Terror Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment