New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/08/5eHqF31uax6K1nD9kuzA.jpg)
कंगना ने महिला दिवस पर कही ये बात
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कंगना ने महिला दिवस पर कही ये बात
Kangana Ranaut on Women's Day:आज 8 मार्च को देशभर में महिला दिवस ( International Women's Day) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियां भी महिलाओं के लिए अपने सम्मान और उनके रुतबे को लेकर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटीं. कई सेलेब्स ने इस खास मौके पर महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है. इसमें बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. ऐसे में महिला दिवस पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. महिलाओं के सम्मान में उन्होंने एक खास पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो इस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. कंगना रनौत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक पोस्ट शेयर कर ये बताया कि आज की महिलाओं को कैसा होना चाहिए.
कंगना ने लिखा, 'इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को मेरा संदेश है, किसी को भी आपको यह समझाने न दें कि आपको पुरुषों के जूते में फिट होना चाहिए या अन्य महिलाओं के साथ कंपीटीशन नहीं करना चाहिए. आपको किसी और की तरह बनने की ज़रूरत नहीं है, आपके अंदर एक शक्ति है जो प्रकट होने और मुक्त होने का इंतज़ार कर रही है. बस उस पर ध्यान केंद्रित करें, दयालु बनें, जिज्ञासु बनें, खुद से ज़्यादा बनें, एक महिला की तरह बनें.'
On this international women’s day my message to all the women out there is, don’t let anyone convince you that you need to fit in to men’s shoes or compete with other women. No. You don’t need to be like anyone else, there is a Shakti waiting in you to be unravelled and…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 8, 2025
कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा कि 'याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई एक महिला का प्यार और कृपा पाने की उम्मीद कर रहा है, याद रखें कि जब आप एक बच्चे थे, तब आपको बस अपनी मां की ज़रूरत थी, वह स्रोत बनें, और अधिक विकीर्ण करें, और अधिक प्यार करें, और अधिक दें, बस एक महिला की तरह बनें. आप एक देवी हैं, हर किसी को आपकी ज़रूरत है और आप पर्याप्त से अधिक हैं, आप सब कुछ हैं.'
ये भी पढ़ें- सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज से पहले ही हिट, बजट का इतने फीसदी हुआ कलेक्शन