सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज से पहले ही हिट, बजट का इतने फीसदी हुआ कलेक्शन

Salman Khan Upcoming Film Sikandar: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो उसके टोटल बजट का लगभग 82 फीसद होने का अनुमान है. जानिए फिल्म की पूरी डिटेल और बॉक्स ऑफिस एक्सपेक्टेशन.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman khan Upcoming Movie Image

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का एक सीन Photograph: (Social Media)

Salman Khan Upcoming Film Sikandar: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही 82 फीसदी बजट रिकवर कर लिया है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी प्री-रिलीज ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है.

Advertisment

अब तक कितना कलेक्शन हुआ?

फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है, जिसमें से 165 करोड़ रुपये पहले ही वसूल लिए गए हैं. यह कमाई OTT, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के जरिए हुई है.

  • OTT राइट्स: 85 करोड़ रुपये
  • सैटेलाइट राइट्स: 50 करोड़ रुपये
  • म्यूजिक राइट्स: 30 करोड़ रुपये
  • कुल रिकवरी: 165 करोड़ रुपये

यह आंकड़े दिखाते हैं कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही तगड़ी कमाई हो चुकी है.

क्या बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी 'सिकंदर'?

इस प्री-रिलीज कमाई के बाद अब सभी की नजरें फिल्म के थिएट्रिकल कलेक्शन पर हैं. सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 40-50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. यदि फिल्म का कंटेंट दर्शकों को पसंद आया तो यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मुमताज का दामाद है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर में लगातार 15 फिल्में दी थी फ्लॉप, पहचाना?

'सिकंदर' क्यों है खास?

  1. सलमान खान एक दमदार और अलग अवतार में नजर आने वाले हैं.
  2. एक्शन, ड्रामा और जबरदस्त डायलॉग्स से भरपूर फिल्म होगी.
  3. बड़े बजट और भव्य प्रोडक्शन डिजाइन के साथ बनाई गई है.
  4. ईद के मौके पर रिलीज होने की संभावना, जिससे बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई होगी.

क्या कहती है इंडस्ट्री?

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सिकंदर 300 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री कर सकती है. अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला, तो यह सलमान की बजरंगी भाईजान और टाइगर 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी टक्कर दे सकती है.

ये भी पढ़ें: मैंने अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया', प्रिंस नरूला से तलाक के रूमर पर युविका ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi film Sikander Salman Khan Upcoming Movies
      
Advertisment