/newsnation/media/media_files/2025/03/23/UhgTiJauoMXpYkwYYIPh.jpg)
Image Source Social Media
Kangana Ranaut Manali House Tour: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें उनका जन्म मनाली के मंडी जिले के छोटे से शहर बांबला में हुआ था. वहीं एक्ट्रेस ने इसी जिले से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं, कंगना रनौत के मनाली वाले घर के बारे में, जो बेहद खूबसूरत है.
2000 मीटर की ऊंचाई पर बना है कंगना का घर
आपको बता दें कि कंगना रनौत का घर समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. एक्ट्रेस ने इस घर का नाम कुएं साइज माउंटेन रिट्रीट रखा गया है. बता दें, ये मनाली के अट्रेक्शन के प्वाइंट्स में से एक है. कंगना का ये घर सपनों के आशियने जैसा है.
सुंदर मंदिर
वहीं कंगना रनौत के घर में भगवान गणेश जी की एक मूर्ति के साथ बहुत सुंदर मंदिर है. आप देख सकते हैं कि मंदिर के टॉप पर बना आर्क इसे एक आधुनिक मंदिर को एक ट्रेडिशनल लुक देता है.
वहीं एक्ट्रेस ने अपने घर में आउट डोर वेदर को एन्जॉय करने के लिए भी एक स्पॉट डिजाइन करवाया है. यहां वो मेडिटेशन करने के अलावा अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. वहीं कंगना के मनाली हाउस का किचन वूडन फ्लोरिंग के साथ रेडी किया गया है, जो कि ट्रेडिशनल पहाड़ी घर का अनुभव देता है. इसमें दिवार अटैच्ड वुडन रेक अलमारी बनाई गई है जो कि इस मॉडर्न किचन को देसी टच दे रहा है.
आपको बता दें कि कंगना का घर 7600 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. इसमें 7 बेडरूम और 7 बाथरूम है. पहाड़ पर बने उनके इस घर कीमत लगभग 30 करोड़ बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: कंगना की है मुंबई से लेकर मनाली तक आलीशान प्रॉपर्टी, करोड़ों की नेटवर्थ की हैं मालकिन