/newsnation/media/media_files/2025/03/22/yv345XMvWLH0H5RxOGgH.jpg)
Image Source Social Media
Kangana Ranaut Net Worth: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फिर चाहे वो फिल्म हो या राजनीत, कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ अब राजनीति में भी अपनी जगह बना ली है. एक्ट्रेस इस समय मंडी से बीजेपी सांसद हैं. वहीं बता दें कि कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. तो चलिए फिर हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफ के बारे में...
मुंबई और मनाली में है कंगना का शानदार घर
कंगना रनौत ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. आपको बता दें कि कंगना का मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है, जो पांच बेडरूम का है. उनके इस फ्लैट की कीमत करोड़ों की है. इसके अलावा उनका हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी शानदार बंगला और एक कैफे भी है. दोनों घरों के कीमत 15 से 20 करोड़ है.
यहां से करती हैं मोटी कमाई
इसके अलावा कंगना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. बता दें, एक्ट्रेस के पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज बेंज GLE SUV जैसी कई कारें हैं. वहीं उनकी कमाई सबसे ज्यादा फिल्मों से होती है. साथ ही उन्होंने 50 एलआईसी पॉलिसी में भी इंवेस्ट किया हुआ है, जो एक्ट्रेस ने साल 2008 में खरीदी थी. इसके साथ ही कंगना ब्रांड एड से भी मोटी कमाई करती हैं. खबरों के मुताबिक, कंगना एक फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये वसूलती हैं. वहीं एक्ट्रेस एड शूट के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए लेती हैं.
ये भी पढ़ें: 51 की मलाइका को देख बहक गया था 16 साल का लड़का, अब एक्ट्रेस ने इसपर तोड़ी चुप्पी कहा- 'ज्यादा हो गया था'