New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/28/jUgBSDSS8yyioWIEgnJX.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Kangana Ranaut-Javed Akhtar: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच वर्षों से चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है. जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस के मामले में कंगना रनौत 28 फरवरी को मुंबई की एक अदालत में पेश हुईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी कानून लड़ाई खत्म हो गई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जावेद अख्तर ने उनसे एक वादा किया है. चलिए जानते हैं.
कंगना रनौत ने जो पोस्ट शेयर (Kangana Ranaut Instagram Post) किया है, उसमें वो जावेद अख्तर के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरों पर मुस्कान है. वहीं, फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है. हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है. जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं. जावेद जी ने मुझसे वादा किया है कि वो मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखेंगे.'
दरअसल, साल 2020 में जावेद अख्तर ने मुंबई की एक अदालत में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे. इसके बाद गीतकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 499 और 500 के तहत एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. वहीं, कंगना ने इस मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. वहीं, पिछले साल दोनों ने कोर्ट से मध्यस्थता की इजाजत मांगी थी. जिससे दोनों आपसी बातचीत से इसे सुलझा पाएं. वहीं, अब ये मामला सुलझ गया है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: हल्दी फंक्शन में पराग कोठारी का दिल जीत लेगी राही, कहेगी ये बातें