Anupamaa: हल्दी फंक्शन में पराग कोठारी का दिल जीत लेगी राही, कहेगी ये बातें
टीवी शो अनुपमा में प्रेम-राही की हल्दी सेरेमनी का फंक्शन चल रहा है. इस दौरान अब एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा.
शो में दिखाया जाएगा कि राही कोठारी परिवार से आया लहंगा नहीं पहनती हैं, जिसकी वजह से मोटी बा उसे खूब सुनाएगी.
फिर प्रेम राही को सपोर्ट करेगा और कहेगा कि उसी ने राही को वो लहंगा पहनने से मना किया था.
फिर दूसरी तरफ राही के साथ पराग कोठारी एक रस्म करता है. जिसमें उसे राही को कुछ चुनरी और गिफ्ट देने होते हैं.
राही इस दौरान गहने लेने से मान कर देती है, वो कहेगी कि उसे बस सबका प्यार चाहिए. वो पराग से कहेगी कि उसे पिता चाहिए.
राही की बाते सुनाकर पराग इमोशनल हो जाएगी. उसकी आंखें थोड़ी नम नजर आएंगी.
फिर पराग राही के सर में हाथ रखेगा और उसे प्यार भरी नजरों से देखेगा और राही भी खुश हो जाएगी.