New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/15/mCf6WZlPjFG5OBBTUkzJ.jpg)
Image Source- Kangana Instagram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Kangana Instagram
Kangana Ranaut Restaurant 'The Manali Story': एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत की कुछ समय पहले फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लेकर फैंस का कुछ खास रिस्पॉस नहीं मिला था. इस बीच अब एक्ट्रेस अपने बिजनेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में कंगना ने अपने होम टाउन मनाली में एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसकी ओपनिंग 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर की गई. एक्ट्रेस के इस रेस्टोरेंट का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ है.
कंगना रनौत ने अपने मनाली रेस्टोरेंट की ओपनिंग डे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट.एक ड्रीम जो सच हो गया.उन सभी को बहुत थैंक्यू जिन्होंने इसे अचीव करने में मेरी मदद की. यहां विजिट करें.' बता दें, इन तस्वीरों में कंगना एक रॉयल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. एक फोटो में उन्होंने रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड पकड़ा है तो वहीं एक तस्वीरें में वो अपने भतीजे संग खेलती नजर आ रही हैं.
कंगना ने अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू के बारे में बात करते हुए कहा- 'मेन्यू में हर डिश लोकल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके सावधानी से तैयार की गई है, जो हमारे लैंड की रिचनेस जश्न मनाती है.' वहीं, अगर आप जानना चाहते हैं कि ‘द माउंटेन स्टोरी’ में आपको क्या-क्या खाने को मिलेगा तो बता दें कि यहां नॉर्मल तमाम खाने की चीजें तो मिलेंगी ही, लेकिन इसके अलावा हिमाचली खाना भी मिलेगा. इसके अलावा नाश्ते में सिड्डू भी रखा गया है. वहीं, हिमाचली शाकाहारी और मांसाहारी थाली भी है. जिसकी कीमत 780 और 850 रखी गई है.
ये भी पढ़ें- लग्जरी गाड़ी में बैठकर इवेंट में पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा, एक झलक पाने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़