Thug Life X Review: विवाद के बीच कमल हासन की 'ठग लाइफ' हुई रिलीज, लोगों को पसंद आई या नहीं, देखें रिएक्शन

Thug Life X Review: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ऐसे में फिल्म देखने वाले लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.

Thug Life X Review: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ऐसे में फिल्म देखने वाले लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Thug Life X Review

Thug Life X Review

Kamal HaasanThug Life X Review: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) पिछले काफी समय से कन्नड़ भाषा को लेकर दिए बयान की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं. इस बीच एक्टर की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसे देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंचे और  इसका रिव्यू शेयर कर हैं. ऐसे में ठग लाइफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. आइए जानते हैं कि कमल हासन की फिल्म को लोग कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.

Advertisment

फिल्म देखकर दो ग्रुप में बंटे यूजर्स

कमल हासन की ठग लाइफ देखने वाले यूजर्स दो ग्रुप में बंट गए हैं. किसी को ये फिल्म पसंद आई तो वहीं, कुछ लोग बोर हो गए. एक यूजर ने लिखा- 'ठग लाइफ में संभावनाएं थीं लेकिन यह धीमी हो गई. कमल हासन ने दमदार एक्टिंग की है, लेकिन उनके कभी न खत्म होने वाले मोनोलॉग आपको थका देंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ठग लाइफ के लिए सिर्फ एक शब्द-डिजास्टर', तीसरे ने लिखा- 'आज तक की सबसे बेकार फिल्म', वहीं, एक ने लिखा कि ये समय की बर्बादी है. 

वहीं कुछ लोग  ठग लाइफ को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक ने लिखा- 'मणिरत्नम की इस फिल्म के प्री क्लाइमैक्स में सिम यू और कमल हासन के बीच बातचीत अच्छी लगी. त्रिशा का किरदार भी अच्छा लगा. इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी जबरदस्त लगा. मूवी को 10 में से 7.5 रेटिंग मिलती है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'मणी रत्नम एक बार फिर से धमाकेदार फिल्म लेकर आए है. फिल्म के विजुअल सब कुछ बेहतरीन है  और कमल हासन ने फिल्म में बॉस की तरह काम किया है.'

इस राज्य में नहीं हुई रिलीज

बता दें, ‘इंडियन 2’ के बाद कमल हासन की ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन कर्नाटक में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई है. दरअसल, एक्टर ने कहा था कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है'. जिसके बाद काफी विवाद हुआ और कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने एक्टर से माफी मांगने के लिए कहा और फिल्म पर रोक लगा दी. वहीं, एक्टर के वकील की ओर से बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया. ऐसे में फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया. 

ये भी पढ़ें- Kamal Haasan की 'ठग लाइफ' की रिलीज पर लगी रोक, तो एक्टर ने भी दिखाए तेवर, बोलें- 'माफी नहीं मांगूंगा'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kamal Haasan kamal haasan movie kamal haasan news मनोरंजन न्यूज़ Thug Life Kamal Haasan controversy thug life review Thug Life X Review
      
Advertisment