कमल हासन की Thug Life में ग्लैमर का तड़का लगाएगी ये एक्ट्रेस, आमिर खान संग दे चुकी हैं सुपरहिट फिल्म

Kamal Haasan Thug Life: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को एक नया अपडेट सामने आया है. फिल्म में ये बॉलीवुड हसीना अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
thug life

Kamal Haasan Thug Life: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन कमल हासन काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिसमें कमल हासन का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस बीच अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. फिल्म में बॉलीवुड की एक हसीना ग्लैमर का तड़का लगाने वाली है.  निर्देशक मणिरत्नम ने खुस इस एक्ट्रेस के रोल को लेकर खुलासा किया है. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना और किस रोल मे नजर आने वाली हैं.

Advertisment

 'ठग लाइफ' में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री

कमल हासन और मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म में आमिर खान संग दंगल में नजर आईं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की एंट्री हो चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस बेहद ही खास रोल में नजर आएंगी.  मणि रत्नम ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'सान्या का किरदार फिल्म में छोटा है और वह सिर्फ एक गाने में दिखेंगी. वह शानदार डांसर हैं और बहुत अच्छी इंसान भी.' बता दें, एक्ट्रेस फिल्म के गाने जिंगुचा में नजर आ रही है, जो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया है. 

क्या है फिल्म की कहानी?

ठग लाइफ की बात करें तो फिल्म में कमाल हासन रंगराया शक्तिवेल नाइकर के रोल में नजर आएंगे, जो एक क्रूर गैंगस्टर  है. शक्तिवेल एक गैंग वॉर के बीच एक बच्चे अमर को बचाता है और उसे अपने बेटे की तरह बड़ा करता है. कई साल बाद शक्तिवेल पर एक हमला होता है और ये मान लिया जाता है कि वो मर चुका है. तब अमर उसका सारा काम संभालता है. लेकिन तभी ये सामने आता है कि शक्तिवेल जिंदा है. यहां से कहानी ऐसे पलटती है  फिर अमर और शक्तिवेल आमने सामने होते हैं. इस फिल्म में  सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, और रोहित सराफ जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death: भाई की मौत से सदमे में राहुल देव, भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कहां होगा अंतिम संस्कार?

 

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sanya Malhotra Thug Life Kamal Hassan film kamal hassan
      
Advertisment