Kamal Haasan Death Threat: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक विवादित बयान और उस पर मिली जान से मारने की धमकी है. इस घटना से उनके फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
किसने दी धमकी?
आपको बता दें कि कमल हासन को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्टर रविचंद्रन हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रविचंद्रन ने न केवल कमल को अनुभवहीन राजनेता बताया, बल्कि उनके बहिष्कार (बॉयकॉट) की भी मांग की. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविचंद्रन ने कमल के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ये तक कह दिया कि वो उनका 'गला काट देंगे'. बता दें, ये टिप्पणी कमल हासन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए एक बयान के बाद आई है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
क्या था कमल हासन का विवादित बयान?
कमल हासन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जो एक्टर सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज का समय ऐसा है जिसमें सिर्फ शिक्षा ही देश को बदल सकती है. शिक्षा ही वो हथियार है, जिसके जरिए तानाशाही और सनातन की बेड़ियों को तोड़ा जा सकता है. तुम कोई हथियार ना उठाओ, शिक्षा ही बहुत है.' ऐसे में कमल हासन के इस बयान को सनातन धर्म के खिलाफ माना गया, जिसके बाद विरोध की लहर उठ गई.
फिल्मों को ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट करने की मांग
कमल हासन के इस बयान और रविचंद्रन की धमकी के बाद, उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कमल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कमल के बयान की निंदा की है और उनकी फिल्मों और कंटेंट को ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Jasmin Bhasin को होटल रूम में लॉक कर डायरेक्टर ने किया था ये काम, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया रिवील