Jasmin Bhasin को होटल रूम में लॉक कर डायरेक्टर ने किया था ये काम, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया रिवील

Jasmin Bhasin Recalls Casting Couch Incident: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हाल ही में एक ऐसा डरावना किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Jasmin Bhasin Recalls Casting Couch Incident: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हाल ही में एक ऐसा डरावना किस्सा शेयर किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jasmin Bhasin revealed director locked her in hotel room actress and he did this thing

Jasmin Bhasin Recalls Casting Couch Incident

Jasmin Bhasin Recalls Casting Couch Incident: टीवी और पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी हसीना जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही कई सालों से अली गोनी को डेट कर रही जैस्मिन अब उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक भयानक अनुभव शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वोह कास्टिंग काउच जैसी असहज स्थिति से बचीं. चलिए हम आपको बताते हैं इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

जैस्मिन का इंटरव्यू

हाल ही में एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने बताया कि एक बार उन्हें ऑडिशन के लिए मुंबई आना पड़ा था, जहां मीटिंग एक होटल में रखी गई थी. बातचीत के दौरान जैस्मिन बताती हैं, 'जब मैं वहां पहुंची तो एक आदमी ड्रिंक कर रहा था, जिसे देखकर मैं डर गई. कमरे से कॉर्डिनेटर भी बाहर निकल गया था. डायरेक्टर ने मुझे एक सीन करने के लिए कहा, जिसमें मुझे प्रेमी को रोकना था जो अपनी प्रेमिका को छोड़कर जा रहा था.'

जैस्मिन ने आगे कहा, 'मैंने कहा कि कल तैयार होकर आऊंगी, लेकिन उन्होंने तुरंत सीन करने का आदेश दिया और मुझे खड़ा होने के लिए कहा. मैंने उस मंजर को समझा और तुरंत वहां से भाग गई क्योंकि मुझे लगा कि वो मेरे साथ कुछ गलत करने वाले हैं.'

जैस्मिन का फैसला और आगे का सफर

इस अनुभव के बाद जैस्मिन ने ठाना कि वो कभी भी होटल में ऑडिशन देने नहीं जाएंगी. फिलहाल, जैस्मिन को आखिरी बार टीवी शो 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था, जबकि वे जल्द ही पंजाबी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से यह अफवाहें भी थीं कि जैस्मिन और अली गोनी जल्द शादी करेंगे, लेकिन दोनों ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 'ये तो एनिमल जैसी है', टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 ने दिलाई रणबीर कपूर की फिल्म Animal की याद

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi jasmin bhasin news jasmin bhasin Jasmin Bhasin Casting Couch Incident Jasmin Bhasin Recalls Casting Couch Incident
Advertisment