'ये तो एनिमल जैसी है', टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 ने दिलाई रणबीर कपूर की फिल्म Animal की याद

Baaghi 4 Teaser: बागी 4 का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन इस फिल्म के टीजर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म 'एनिमल' जैसी लग रही है.

Baaghi 4 Teaser: बागी 4 का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन इस फिल्म के टीजर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म 'एनिमल' जैसी लग रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Baaghi 4 teaser people said Tiger Shroff Baaghi 4 reminds Ranbir Kapoor film Animal after watching v (1)

Baaghi 4 Teaser

Baaghi 4 Teaser: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म बागी 4 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच अब बागी 4 टीजर रिलीज हो चूका है. फिल्म के टीजर में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे ही यूजर्स ने फिल्म का टीजर देखा उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की यद् आ गई. जी हां, टीजर के अंदर कई जगह एनिमल की झलक दिखा दे रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म एनिमल जैसी लग रही है. 

Advertisment

टाइगर श्रॉफ का दिखा खूंखार अंदाज

आपको बता दें कि टीजर की शुरुआत संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ से होती है. इसके बाद फिल्म के अंदर खतरनाक एक्शन देखने को मिल रहा है. तिगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी के किरदार में लौट रहे हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज सबसे खूंखार है. बदले की आग से भरा रॉनी हाथियों  से लैस है और उसका गुस्सा इतना भयानक है कि कोई दुश्मन बच नहीं पाता.  

हरनाज संधू और सोनम बाजवा का दमदार अंदाज

वहीं खास बात ये है कि इस बार बागी 4 में नया रंग ला रही हैं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू. उनका किरदार बिल्कुल अलग और दमदार है. हरनाज न सिर्फ भावनाओं को जीवंत करती हैं, बल्कि अपने ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स से हैरान कर रही हैं. वहीं टीजर में हाउसफुल 5 के बाद बागी में सोनम बाजवा भी हैं, जो अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और ताकत का शानदार मिश्रण लाती हैं. वो हाई-वोल्टेज एक्शन और रोमांचक जंग के बीच अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराती हैं. 

साथ ही बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त इस बार एक सनकी खलनायक के रूप में नजर आएंगे, जो डरावना, बेकाबू और खतरनाक है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि आप खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे. ये संजय दत्त का अब तक का सबसे अलग और खौफनाक अवतार है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि बागी 4 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के टीजर को CBFC से A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म में एक्शन के साथ एक लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. वहीं ए हर्षा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Govinda के पैर में गोली लगने के बाद Shilpa Shetty ने किया था सुनीता को लेकर ये सवाल, अब बताई इसकी वजह

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Bollywood latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Baaghi 4 Teaser Sanjay Dutt Actor Tiger Shroff Baaghi 4
Advertisment