कमल हासन बनने वाले हैं नाना? बेबी बंप संग वायरल हुई सुपरस्टार की बेटी श्रुति हासन की तस्वीरें

shruti haasan baby BUMP Photos viral: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिसमें कमल हासन की बेटी श्रुति हासन बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. जानिए एक्ट्रेस के बिना शादी के प्रेग्नेंट होने की सच्चाई.

shruti haasan baby BUMP Photos viral: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिसमें कमल हासन की बेटी श्रुति हासन बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. जानिए एक्ट्रेस के बिना शादी के प्रेग्नेंट होने की सच्चाई.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-30T202417.929

श्रुति हासन बेबी बंप संग आईं नजर

shruti haasan baby BUMP Photos viral: साउथ के सुरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम है. श्रुति हासन साउथ ही नहीं बल्कि  बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.  श्रुति न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि अपने बयानों को लेकर भी वह अक्सर चर्चा में रहती है. वह अक्सर कोई न कोई ऐसा बयान दे देती हैं, जिसकी वजह से वह खबरों में आ जाती हैं. हालांकि इस वक्त श्रुति हासन अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. 

श्रुति हासन हुईं प्रेग्नेंट?

Advertisment

जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रुति हासन की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस में बीच के किनारे बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तो वहीं इसके अलावा भी श्रुति हासन की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अलग-अलग आउटफिट में अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. 

वायरल तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान

श्रुति हासन के इन तस्वीरों को देखकर फैंस हैरान नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों पर अब काफी सारे लोग सवाल भी उठाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस की शादी नहीं बुई है तो आखिर वह किसके बच्चे की मां बन गई हैं. तो आपको इतना हैरान होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि  श्रुति हासन कि बेबी बंप संग वायरल हो रही ये तस्वीरें पूरी तरह से फेक है. इन तस्वीरों को AI ने बनाया है. हालांकि इन तस्वीरों को AI ने जिस तरीके से इन तस्वीरों को क्रिएट किया है, उसे देकखर लोगों को यह काफी असली लग रहा है. फैंस लगातार  श्रुति हासन की इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं और इसका सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सुहागरात पर लगा दी एक्ट्रेस की बोली, फिर प्रेग्नेंसी के दौरान की क्रूरता की हदें पार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Salaar shruti haasan kamal hassan Kamal Hassan film Shruti Hasan Shruti Haasan Baby Bump
Advertisment