Kapoor family daughter: कपूर खानदान ने पीढ़ी दर पीढ़ी हर परिवार के सदस्यों ने बॉलीवुड पर राज किया. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे वंशजों के साथ, यह फेमस परिवार हिंदी सिनेमा की हर पीढ़ी का कैप्टन रहा है. इस परिवार में ज्यादातर लोग ऐक्टर, निर्देशक और निर्माता ही रहे हैं. वहीं करिश्मा कपूर ने घर की पहली सफल हीरोइन के रूप में अपनी पहचान बनाई. वह न सिर्फ बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैंस के दिलों पर राज कर गईं, बल्कि उनका फैशनेबल अंदाज और खूबसूरती के भी सब दीवाने हो गए. वहीं आज बी करिश्मा की खूबसूरतू का जलवा बरकरार है.
करिश्मा ने पर्सनल लाइफ में झेलें दुख
हालांकि करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ काफी दुख भरी रही. करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी की थी. हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को नर्क बना दिया.उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था. इस बात का खुलासा खुद करिश्मा अपने दिए हुए बयानों में कर चुकी हैं.
करिश्मा को पति ने किया खूब टार्चर
दरअसल साल 2016 में जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया. करिश्मा कपूर ने बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब भी उनके पति औऱ सास उनके साथ हिंसा करते थे.
प्रेग्नेंसी में कर दी क्रूरता की हदें पार
करिश्मा कपूर ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो एक बार उनके पति ने एक ड्रेस पहनने के लिए उनके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी. करिश्मा ने अपने बयान में कहा था कि एक बार उनकी सास ने उन्हें गिफ्ट में एक ड्रेस दी थी. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उनमें फिट नहीं आ पा रही थी. यह देख संजय ने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा था और खुद भी एक्ट्रेस पर काफी चिल्लाए थे.
हनीमून पर किया सौदा
इतनी ही नहीं अपने बयान में करिश्मा कपूर ने ये भी खुलासा किया था कि जब वह पति के साथ हनीमून पर गई थीं तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी. जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी. 2016 में दोनों का तलाक हो गया.