काजोल के घर में पसरा मातम, इस करीबी की हुई मौत

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और रानी के करीबी की मौत हो गई है. आज बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और रानी के करीबी की मौत हो गई है. आज बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
काजोल

काजोल Photograph: (Social Media)

फिल्मों के जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, उनके करीबी का बुधवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख फैल गया. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके परिवार के साथ-साथ कई कलाकार भी वहां मौजूद थे.

Advertisment

इस करीबी की हुई मौत

फिल्म निर्देशक रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है. वे काजोल-रानी मुखर्जी और निर्देशक अयान मुखर्जी के चाचा थे.  आज बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं. रोनो मुखर्जी के भतीजे अयान मुखर्जी और भतीजी तनीषा मुखर्जी चाचा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

देब मुखर्जी के निधन से नहीं उबरा था परिवार

इसी साल मार्च में होली पर 14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता व अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हुआ. परिवार अभी उनके निधन के गम से उबर भी नहीं पाया था कि एक और सदस्य दुनिया को अलविदा कह गया. चाचा रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में भतीजे अयान मुखर्जी पहुंचे हैं. साथ ही अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी भी पहुंची हैं.

रोनो मुखर्जी का करियर

रोनो मुखर्जी ने अपने करियर में  ‘हवाएं’ और ‘तू ही मेरी जिंदगी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. रोनो मुखर्जी फिल्म ‘तू ही मेरी जिंदगी’ के कंपोजर भी थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी. वे अपने शांत स्वभाव और क्रिएटिव सोच के लिए जाने जाते थे.

ये रिश्तेदार पहुंचे 

इस मुश्किल घड़ी में चचेरे भाई-बहन अयान, तनीषा मुखर्जी शरबनी को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. शरबनी का अपनी चचेरी बहन काजोल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा एक्टर-निर्देशक व अयान मुखर्जी के जीजा आशुतोष गोवारिकर भी रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं. काजोल अपने चाचा के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई हैं. कयास लगाए जा रहा है कि संभवतः वे अपनी आगामी फिल्म 'मां' के शेड्यूल के कारण व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में सलमान से कहा था कुछ ऐसा, प्यार के एकटक देखते रह गए थे भाईजान, देखें वायरल वीडियो

 

Entertainment News in Hindi Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Rono Mukherjee Rono Mukherjee Passes Away Rono Mukherjee Died director Rono Mukherjee Passes Away
      
Advertisment