'दुश्मन' फिल्म में रेप सीन नहीं करना चाहती थीं काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

Kajol On Dushman Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दुश्मन' को लेकर बता की है. चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Kajol On Dushman Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दुश्मन' को लेकर बता की है. चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol revealed big thing about her film Dushman actress did not want to do rape scene

Kajol On Dushman Film

Kajol On Dushman Film: काजोल का फिल्मी करियर शानदार फिल्मों से सजा हुआ है. जी हां, 'गुप्त', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'फना' और 'माई नेम इज खान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. वहीं अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मां' के जरिए काजोल एक बार फिर एक्शन अवतार में लौटी हैं, और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Advertisment

'दुश्मन' फिल्म का शेयर किया किस्सा  

ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने अपने पुराने फिल्मी अनुभवों को साझा किया और खास तौर पर 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दुश्मन' की बात की. उन्होंने बताया कि यह उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक थी. खासकर इसलिए, क्योंकि इसमें उन्हें डबल रोल निभाना था और एक रेप पर आधारित सीन भी था, जिसे लेकर वो शुरू में असहज थीं.

'मैंने फिल्म के लिए मना कर दिया था' 

काजोल ने बताया कि, 'फिल्म की स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आई थी, लेकिन मैं स्क्रीन पर रेप जैसे सीन नहीं करना चाहती थी. एक एक्टर के तौर पर भले आप ये कर लें, लेकिन उस पल में आपको बहुत कुछ महसूस करना पड़ता है, और मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. मैं अलग तरह के किरदारों में भी अपने अभिनय की काबिलियत दिखा सकती हूं. इसलिए शुरू में मैंने 'दुश्मन' करने से मना कर दिया.'

पूजा भट्ट और तनुजा चंद्रा ने समझाया पूरा सीन

'दुश्मन' की निर्माता पूजा भट्ट और निर्देशक तनुजा चंद्रा ने काजोल की चिंता को गंभीरता से लिया. काजोल ने बताया, 'जब मैंने मना किया, तब पूजा और तनुजा मेरे पास आईं और उन्होंने विस्तार से बताया कि वो सीन कैसे शूट किया जाएगा. उन्होंने मेरी असहजता को समझा और भरोसा दिलाया कि सीन को बेहद संवेदनशीलता के साथ फिल्माया जाएगा, जिसमें मेरी गरिमा बनी रहेगी. फिर मैंने फिल्म के लिए हां कर दी.'

'दुश्मन' बना यादगार फिल्म

काजोल का ये फैसला उनके करियर के लिए अहम साबित हुआ. 'दुश्मन' में उनके डबल रोल और दमदार परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई. आज भी इसे उनके अभिनय के बेहतरीन उदाहरणों में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें:'चेहरे पर जलन साफ दिख रही है', 16 साल पहले कटरीना कैफ से मिली थीं जरीन खान, वीडियो देख यूजर्स ने किए ऐसे कमैंट्स

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kajol film maa Kajol Film Kajol Dushman Film Kajol Kajol On Dushman Film
Advertisment