आमिर खान की ‘3 Idiots’ ठुकराने का काजोल को नहीं है पछतावा, बोलीं- 'मैंने उनके बिना भी अच्छा किया'

Kajol on 3 Idiots: आमिर खान की '3 इडियट्स' के लिए करीना कपूर से पहले मेकर्स काजोल को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया था.

Kajol on 3 Idiots: आमिर खान की '3 इडियट्स' के लिए करीना कपूर से पहले मेकर्स काजोल को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol (1)a

Kajol

Kajol on 3 Idiots: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मां (Maa) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वो कई फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं. जिसमें से एक फिल्म  '3 इडियट्स' भी थी. जी हां, आमिर खान, शरमन जोशी, आर.माधवन की  '3 इडियट्स' के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) से पहले मेकर्स काजोल (Kajol) को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया था. हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है.

Advertisment

काजोल ने  '3 इडियट्स' को किया रिजेक्ट?

हाल ही में काजोल (Kajol) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म '3 इडियट्स' ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने बिना सोचे उसे करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें किसी फिल्म को नहीं करने का पछतावा है जो बाद में जाकर सुपरहिट हुई? तब एक्ट्रेस ने कहा-  'मैंने कई फिल्मों को मना किया है, सबसे अच्छा उदाहरण 3 इडियट्स है. लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है. मुझे लगता है कि वो फिल्म उनकी ही थी, जैसे कहते हैं ना कि जिसके नसीब में लिखा हुआ है, उसको ही मिलता है. मुझे लगता है कि मैंने बिना उस फिल्म के भी खुद के लिए काफी अच्छा किया है.'

शाहरुख खान को लेकर ये बोलीं एक्ट्रेस?

इस दौरान जब काजोल से शाहरुख के साथ कोई लव स्टोरी फिल्म करने के बारे में पूछा गया. तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं ऐसी फिल्म देखना जरूर चाहूंगी, हां, बिल्कुल! क्यों नहीं? इसे शाहरुख को भी बताया जा सकता है. देखते हैं आगे क्या होता है.' वहीं, काजोल की अपकमिंग फिल्म मां की बात करें तो ये एक माइथोलॉजिकल-हॉरर फिल्म है. जिसमें एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से लड़ जाती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- अंदर से आलीशान है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का घर, बालकनी से दिखता है समंदर, करोड़ों में है कीमत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol 3 Idiots latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi aaamir khan news aamir khan kajol movies मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment