'चीखने-चिल्लाने की जरूरत नहीं', काजोल को जया बच्चन से किया गया कंपेयर, तो एक्ट्रेस ने कह डाली ऐसी बात

Kajol Comparison with Jaya Bachchan: काजोल को कई बार पैपराजी पर चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया है. ऐसे में उन्हें जया बच्चन से कंपेयर किया गया. अब काजोल ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है और पूरी सच्चाई बताई है.

Kajol Comparison with Jaya Bachchan: काजोल को कई बार पैपराजी पर चीखते-चिल्लाते हुए देखा गया है. ऐसे में उन्हें जया बच्चन से कंपेयर किया गया. अब काजोल ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है और पूरी सच्चाई बताई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol jaya

Kajol Comparison with Jaya Bachchan

Kajol Comparison with Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मां (Maa) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं. ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. काजोल को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है, ऐसे में उन्हें कई बार पैपराजी पर चीखते-चिल्लाते हुए भी देखा गया है. ऐसे में उन्हें जया बच्चन से कंपेयर किया गया जा रहा है. अब काजोल ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया और पूरी सच्चाई बताई है. 

Advertisment

काजोल की हुई जया बच्चन से तुलना

जया बच्चन (Jaya Bachchan) को अक्सर पैपराजी को डांटते-फटकारते हुए देखा जाता है. ऐसे में जब ये सवाल काजोल (Kajol) से किया गया कि उनकी भी इमेज जया बच्चन की तरह डरावनी है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो ठीक है, कृपया 'मां' देखने जाएं. मुझे लगता है कि अभी सब उस वीडियो के बारे में है. पैप्स इंतजार करते हैं कि वो लोग कुछ कहें. वे आपको फुसलाते हैं, पुश करते हैं, जब तक कि आपको ऐसा करना ना पड़े, उनपर चिल्लाएं नहीं, लेकिन कम से कम कहें, सुनो, शांत हो जाओ.'

पैपराजी को लेकर कही ये बात 

काजोल ने आगे कहा- 'अच्छी फोटोज लेने के लिए आपको चीखने-चिल्लाने की जरूरत नहीं है. ये सब बातें सिर्फ फोटोज खींचने या वीडियो लेने के बारे में नहीं है. ये उस रिएक्शन के बारे में है, जो वे चाहते हैं, क्योंकि इसके साथ एक टैगलाइन जुड़ी होती है या वे किसी तरह से निगेटिव टैगलाइन जोड़ सकते हैं.' बता दें, पैपराजी कल्चर को लेकर काजोल पहले भी चिंता जता चुकी हैं. वहीं, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म मां की बात करें तो ये  27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण एक्ट्रेस के पति अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: राजनीति के रंग में रंगा फुलेरा गांव, इमोशन और हकीकत का दिखा तड़का

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol latest entertainment news latest news in Hindi Jaya Bachchan Jaya Bachchan angry at paps maa मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment