काजोल के बच्चों को नहीं पसंद उनकी फिल्में, एक्ट्रेस ने खुद बताई मूवीज न देखने की वजह

Kajol Kids on Actress Films: काजोल ने हाल ही में अपने बच्चों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बच्चे नीसा और युग उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं.

Kajol Kids on Actress Films: काजोल ने हाल ही में अपने बच्चों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बच्चे नीसा और युग उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kajol (2) d

Kajol

Kajol Kids on Actress Films: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मां (Maa) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर  कुछ अलग करने जा रही हैं. वहीं, फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बच्चे नीसा (Nysa Devgn) और युग (Yug Devgn) उनकी फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बच्चे फिल्मों को लेकर अपनी राय भी देते हैं. 

Advertisment

काजोल ने क्यों चुनी हॉरर फिल्म?

हाल ही में काजोल ने अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म मां को लेकर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म क्यों चुनी. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मां’ की कहानी मुझे एक कॉन्सेप्ट नोट के तौर पर मिली थी और मुझे ये बहुत पसंद आई क्योंकि मुझे पौराणिक कथाएं बहुत पसंद हैं. हमारे देश में इतनी शानदार कहानियां हैं. मेरी फेवरेट कहानियों में से एक मां काली और रक्तबीज की कहानी है.' इसी वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म मां में काम करना का फैसला किया.  एक्ट्रेस ने आगे अपने बच्चों के बारे में बात कि और बताया कि उनकेबच्चे युग और निसा ने फिल्म का ट्रेलर देखा है. 

बच्चों को नहीं पसंद एक्ट्रेस की फिल्म

वहीं, काजोल ने बच्चों के मां फिल्म देखने पर कहा, 'निसा शायद न देखे. वो मेरी तरह है. उसे हॉरर नहीं पसंद हैं.' वहीं, जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे फिल्म को लेकर अपनी राय देते हैं तो उन्होंने कहा- 'उन्होंने हमेशा अपनी राय दी है और वो राय कभी बदली नहीं. वो आज भी कहते हैं, 'हम आपको रोते हुए नहीं देख सकते. आपको पापा जैसी फिल्में करनी चाहिए. गोलमाल जैसी फिल्में करो. उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं जो सिर्फ उन्हें हंसाए, जिसमें कोई नहीं रोता, कोई इमोशनल सीन नहीं होता और मेरे साथ कुछ भी बुरा नहीं होता. मुझे समझ नहीं आता कि अगर मेरे किरदार के साथ कुछ होता ही नहीं, तो मैं उस फिल्म में क्या करूंगी?'

ये भी पढ़ें-  अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से लापता है ये फिल्म मेकर, एक्सीडेंट साइट से था 700 मीटर दूर, पत्नी ने जताई हादसे में मारे जाने की आशंका

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgn Kajol latest entertainment news latest news in Hindi Nysa devgn Yug Devgn Kajol Film मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment