चाचा देव मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं काजोल, बेहद इमोशनल दिखीं अभिनेत्री

एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने चाचा देव मुखर्जी (Dev Mukherjee) की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. व्हाइट ड्रेस में पहुंचीं काजोल की सादगी और भावुकता ने लोगों का दिल छू लिया. पढ़िए पूरी खबर

एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने चाचा देव मुखर्जी (Dev Mukherjee) की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. व्हाइट ड्रेस में पहुंचीं काजोल की सादगी और भावुकता ने लोगों का दिल छू लिया. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kajol Emotional Image

चाचा देव मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंची अभिनेत्री काजोल Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल (Kajol) इन दिनों एक पारिवारिक गम से गुजर रही हैं. हाल ही में उनके चाचा और दिग्गज अभिनेता देव मुखर्जी (Dev Mukherjee) का निधन हो गया. काजोल अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचीं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

Advertisment

सादगी भरे लुक में दिखीं काजोल

काजोल सफेद सूट में बेहद सादगी के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया और बिना किसी पब्लिसिटी के सीधा शोक सभा में पहुंचीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में काजोल का शांत और भावुक चेहरा लोगों को भावुक कर रहा है.

फैमिली बॉन्डिंग का उदाहरण बनीं काजोल

काजोल हमेशा से अपने परिवार के लिए समर्पित रही हैं. चाहे कोई खुशी का मौका हो या दुख का समय, वह हर पल अपने परिवार के साथ खड़ी नजर आती हैं. चाचा देव मुखर्जी के निधन पर भी वह तुरंत पहुंचीं और पारिवारिक जिम्मेदारी निभाई.

देव मुखर्जी का फिल्मी करियर

देव मुखर्जी (Dev Mukherjee) 60-70 के दशक के जाने-माने अभिनेता रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई. वे फिल्म इंडस्ट्री के एक सम्मानित चेहरा थे. काजोल का उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव हमेशा गहरा रहा.

सोशल मीडिया पर फैंस हुए भावुक

काजोल की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कई यूजर्स ने लिखा – 'Om Shanti', 'Respect for Kajol', 'Family first, always'. काजोल का यह भावुकता का पल फैंस के दिल को छू गया.

बॉलीवुड से सेलेब्स ने भी जताया शोक

कई बॉलीवुड सितारों ने भी देव मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. हालांकि अभी तक किसी और सेलेब की शोकसभा में उपस्थिति की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन काजोल की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा है.

निजी जिंदगी में भी एक मजबूत महिला हैं काजोल

काजोल (Kajol) भले ही एक स्टार हों, लेकिन वह अपने रिश्तों को सबसे ऊपर रखती हैं. उनकी यह भावना हर मौके पर साफ नजर आती है. इस बार भी उन्होंने साबित कर दिया कि स्टारडम से ज्यादा रिश्तों की अहमियत होती है.

ये भी पढ़ें: होली की तस्वीरों में पति जहीर की गैरमौजूदगी पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, ये जवाब देकर किया ट्रोलर्स का मुंह बंद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kajol news kajol news in hindi
      
Advertisment