/newsnation/media/media_files/2025/03/14/OqxLePJt6cRalxvGwrYg.jpg)
सोनाक्षी की होली पोस्ट पर मचा बवाल. पति ज़हीर के ना दिखने पर ट्रोलर्स ने उठाए सवाल Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) होली के मौके पर रंगों में डूबी नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी होली सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन इन तस्वीरों में उनके पति जहीर इक़बाल (Zaheer Iqbal) नजर नहीं आए. बस फिर क्या था, ट्रोलर्स ने सवालों की बौछार कर दी.
ट्रोलर्स को नहीं भाया अकेली होली मनाना
जैसे ही सोनाक्षी ने तस्वीरें पोस्ट कीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि 'पति कहां हैं?', 'क्या सब ठीक नहीं है?', 'ज़हीर साथ क्यों नहीं दिखे?' इस तरह की बातें वायरल होने लगीं. लेकिन सोनाक्षी ने भी ट्रोलर्स को जवाब देने में देर नहीं की.
सोनाक्षी का करारा जवाब - ‘थोड़ा रिलैक्स करो’
ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने साफ-साफ कहा, 'कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो, जहीर मुंबई में हैं और मैं शूट पर हूं, इसलिए हम साथ में नहीं हैं. सिर पर ठंडा पानी डालो.' उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनकी बोल्डनेस की तारीफ कर रहे हैं.
साल 2024 में हुई थी शादी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल ने जून 2024 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन इस बार होली पर दोनों का अलग होना चर्चा का विषय बन गया.
फैंस ने किया सपोर्ट
जहां कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे, वहीं कई फैंस सोनाक्षी के सपोर्ट में भी नजर आए. किसी ने लिखा, 'आपकी पर्सनल लाइफ है, लोगों को इतना दखल नहीं देना चाहिए.' तो किसी ने कहा, 'आपका जवाब दमदार था.'
सोनाक्षी का अंदाज फिर से बना चर्चा का कारण
साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा हर बार अपने अंदाज और जवाबों से ट्रोलर्स को करारा जवाब देना जानती हैं. इस होली पर भी उन्होंने सिर्फ रंगों से ही नहीं, बल्कि अपने जवाब से भी माहौल गर्म कर दिया.
ये भी पढ़ें: होली पर दिखा शर्लिन चोपड़ा का हॉट अंदाज, सामने आई बोल्ड तस्वीरें