15 साल का हुआ काजोल का लाडला, बेटे के बर्थडे पर इमोशनल हुए पापा अजय, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

Kajol and Ajay Devgan Shared Special Post for Son Yug: काजोल और अजय देवगन ने 13 सितंबर को अपने लाडले बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

Kajol and Ajay Devgan Shared Special Post for Son Yug: काजोल और अजय देवगन ने 13 सितंबर को अपने लाडले बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol And Ajay Devgan share emotional post for son yug devgan on his 15th birthday

Kajol and Ajay Devgan Shared Special Post for Son Yug

Kajol and Ajay Devgan Shared Special Post for Son Yug: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी है. वहीं, उनके पति एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी हलहिया रिलीज फिल्म 'धमाल 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच कपल ने 13 सितंबर को अपने लाडले बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तो चलिए जानतें हैं काजोल और अजय देवगन ने अपने बेटे लिए क्या कुछ शेयर किया. 

काजोल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Advertisment

युग 13 सितंबर को 15 साल का हो गया है. इस मौके पर स्टार कपल ने युग के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस युग और अजय के साथ नजर आ रही हैं. वहीं अजय अपने बेटे के साथ वीडियो फॉर्मल सूट पहन कर साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरीए काजोल ने एक मैसेज भी लिखा-  'युग देवगन आज 15 साल का हो गया है. उम्मीद करती हूं मेरा कूल बेटा हमेशा काइंड और बेहतरीन बना रहे.' वहीं एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस भी युग को बर्थडे विश कर रहे हैं.

अजय देवगन का पोस्ट

बेटे पर प्यार लुटाने में अजय देवगन काजोल से काम नहीं है. जी हां, उन्होंने भी युग को हग करते हुए एक फोटो शेयर की है, जहां दोनों बाप-बेटा ट्वनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-  'मेरा सबसे स्ट्रॉन्ग क्रिटिक और मेरा सबसे सॉफ्ट कॉर्नर. जन्मदिन मुबारक हो माई बॉय. लव यू लॉट्स.'

वहीं फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया और युग को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बात दें की, काजोल और अजय की शादी लव मैरिज थी. उनकी पहली मुलाकात 1995 में 'हलचल' फिल्म के सेट पर हुई थी. उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को चार साल तक एंजॉय करने के बाद 24 फरवरी, 1999 में शादी की थी. और 2003 में अजय-काजोल की पहली संतान नीसा देवगन हुईं फिर 2010 में युग का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें: Saiyaara से Inspector Zende तक, Netflix पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट

Kajol and Ajay Devgan Son Yug Kajol and Ajay Devgan Kajol and Ajay Devgan marriege
Advertisment