कबीर बेदी ने सुनाया दोस्त राजीव गांधी की मौत से पहले की मुलाकात का किस्सा, स्ट्रेस में थे PM, कहा था- 'फंस गया हूं यार'

Kabir bedi on Rajiv gandhi: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, जो उनके बेहद खास दोस्त थे उनके बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

Kabir bedi on Rajiv gandhi: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, जो उनके बेहद खास दोस्त थे उनके बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T121259.507

कबीर बेदी के बचपन के दोस्त थे राजीव गांधी

Kabir bedi on Rajiv gandhi: बॉलीवुड ने कई बेहतरीन खलनायकों को जन्म दिया है. ऐसे ही कई अभिनेताओं में से एक अभिनेता अपनी दमदार आवाज, बेहतरीन पर्सनालिटी और बोल्डनेस के कारण घर-घर में मशहूर हो गए. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कबीर बेदी की जो कई फिल्मों में निगेटिव किरदार में नजर आए और अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया. कबीर सिर्फ 80-90 के दशक में ही लोकप्रिय नहीं थे, बल्कि वे 2000 के दशक तक स्क्रीन पर नजर आते रहे. हां, वो बात अलग है कि ये एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि इस वक्त एक्टर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisment

कबीर बेदी के बचपन के दोस्त थे राजीव गांधी

दरअसल, कबीर बेदी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दोस्त और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से जुड़ी कुछ खास यादें शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि राजीव गांधी और उनके भाई संजय गांधी के साथ बड़े हुए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी राजीव गांधी ने कबीर संग अपनी दोस्ती को कायम रखा था.  

गांधी परिवार से था करीबी रिश्ता

कबीर बेदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए इंटरव्यू में कहा कि 'वो राजीव गांधी और संजय गांधी के साथ पले बढ़े हैं. तीनों का स्कूल भी एक ही था. राजीव उनसे दो साल और संजय उनसे एक साल छोटे थे. कबीर अक्सर इंदिरा गांधी के घर जाते थे और तीनों बचपन में एक कमरे में बड़ी सी ट्रेन सेट के साथ खेलते थे. वहीं कबीर ने ये भी बताया कि राजीव गांधी के साथ ही उन्होंने घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली थी. सभी बर्थडे पार्टियों में जाते थे. उन्होंने राजीव संग अपने रिश्ते को बहुत प्यारा और करीबी रिश्ता बताया.' 

 जब PM बनने के बाद राजीव गांधी से मिले कबीर 

वहीं इंटरव्यू के दौरान अपनी बात आगे रखते हुए कबीर ने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो वो उनसे मिलने गए . उस दौरान वहां कई बड़े और भी नेता आए हुए थे. लेकिन राजीव ने उन्हें देखते ही अंदर आने के लिए कहा. वह मुझे अंदर ले गए और उन्होंने मुझे पीएम हाउस का बड़ा सा हिस्सा दिखाते हुए मुस्कुराकर कहा था कि, ‘कहां फंस गया हू यार!  इतना ही नहीं कबीर ने उन्हें उस मुलाकात के दौरान ये भी सलाह दी की अब वह सीरियस हो जाए. 

राजीव गांधी की हत्या से टूट गए एक्टर

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा कि वे गंभीर रहें क्योंकि वे प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने जवाब दिया, 'आप मुझे गंभीर होने के लिए नहीं कहते हैं. हर कोई मुझसे गंभीर होने के लिए कह रहा है. आप मेरे दोस्त हैं, आप और मैं गंभीर चीजों के बारे में बात नहीं करेंगे.' वहीं कबीर ने ये भी खुलासा किया कि, ‘जब मैं वापस जा रहा था, तो राजीव कुछ स्ट्रेस में लग रहे थे. फिर जब मैंने उन्हें गले लगाया तो मुझे महसूस हुआ कि उन्होंने अपने कपड़ों के नीचे बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और मैं समझ गया कि वे क्यों इतने परेशान थे., मैंने उनसे अपना ध्यान रखने के लिए भी कहा और अगली बात जो मैंने देखी वह यह थी कि उनकी हत्या कर दी गई थी. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा था. मेरे मन में उनके और संजय के लिए बहुत सम्मान था.'

ये भी पढ़ें- भाई विराट कोहली और भाभी अनुष्का संग रिश्ते पर उठे सवाल, तो क्रिकेटर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rajiv Gandhi Kabir Bedi kabir bedi interview kabir bedi rajiv gandhi kabir bedi rajiv gandhi childhood kabir bedi rajiv gandhi friendship rajiv gandhi death indira gandhi kabir bedi
      
Advertisment