/newsnation/media/media_files/2026/01/19/kabir-bedi-celebrates-anniversary-and-birthday-with-29-year-younger-wife-at-beach-2026-01-19-18-31-32.jpg)
Photograph: (Instagram)
Kabir Bedi: फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. 80 साल के कबीर बेदी इन दिनों अपनी पत्नी परवीन दुसांज के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए. समंदर किनारे सुकून भरे माहौल में दोनों ने न सिर्फ अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई बल्कि साथ में 20 साल पूरे होने और कबीर के 80वें जन्मदिन का जश्न भी एक साथ सेलिब्रेट किया.
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
इस खास मौके की झलक खुद कबीर बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीरों में कपल समुद्र के किनारे बैठकर खाना खाते, मुस्कुराते और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आया. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'हमने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह और 20 साल के साथ-साथ जन्मदिन भी मनाया. हम हरे-भरे ताड़ के पेड़ों और सुंदर लहरों वाले धूप से सराबोर समंदर पर गए थे. याद करने, सोचने और नई एनर्जी पाने का समय। साथ में बिताया समय. अकेले में बिताया समय। हम अब वापस आ गए हैं! #सालगिरह #जन्मदिन #छुट्टी #प्यार'
कबीर बेदी से 29 साल छोटी हैं उनकी बीवी
आपको बता दें, परवीन दुसांज जो कबीर बेदी से 29 साल छोटी हैं एक्टर की लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. साल 2016 में हुई इस शादी को लेकर शुरुआत में काफी बातें हुई थीं. यहां तक कि परिवार में भी मतभेद सामने आए थे. लेकिन वक्त के साथ सब कुछ संभल गया. कबीर बेदी ने कुल चार शादियां की हैं. एक्टर की पहली शादी प्रतिमा बेदी से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी हैं. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज और फिर टेलीविजन एंकर निक्की बेदी से विवाह किया. फिर एक्टर ने परवीन दुसांज के साथ चौथी शादी की.
ये भी पढ़ें: बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं नेहा सिंह राठौर, गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us