79 साल की उम्र में चार शादी कर चुके हैं ये एक्टर, पहली पत्नी ने बिना कपड़ों के सड़क पर लगाई थी दौड़

हिंदी सिनेमा के वो फेमस एक्टर जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की है. उनकी गिनती शानदार एक्टर्स में होती है. एक्टर कल यानी की 16 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाएंगे.

हिंदी सिनेमा के वो फेमस एक्टर जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की है. उनकी गिनती शानदार एक्टर्स में होती है. एक्टर कल यानी की 16 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कबीर बेदी

कबीर बेदी

बॉलीवुड के वो एक्टर जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर के एक सिख परिवार में हुआ था. एक्टर को गुरु नानक देव की 19वीं पीढ़ी के वंशज बताते हैं. वह 70 और 80 के दशक के पॉपुलर स्टार्स में पॉपुलर है. एक्टर ने 1971 में फिल्म हलचल से एक्टिंग में डेब्यू किया था और अब तक वह एक्टिंग में सक्रिय हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के एक्टर कबीर बेदी की. जो कि अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे है. 

Advertisment

1969 में की पहली शादी

कबीर बेदी का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. एक्टर चार शादी कर चुके हैं. उन्होंने 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ चौथी बार शादी की थी. एक्टर ने पहली शादी साल 1969 में ओडिशी डांसर प्रोतिमा से की थी. जिससे उनके दो बच्चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ है. 

दूसरी शादी में हुआ तलाक

शादी के बाद उनकी नजदीकियां परवीन बॉबी से बढ़ने लगी थी. जिसके बाद उनका पहला रिश्ता ज्यादा नहीं चला. हालांकि परवीन बॉबी के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. इसके बाद एक्टर ने  ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से शादी की. जिसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया. 

70 साल में की चौथी शादी

इसके बाद एक्टर ने 1990 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की. लेकिन दोनों 15 सालों बाद एक-दूसरे से जुदा हो गए. वहीं उन्होंने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से चौथी शादी की थी. एक्टर उनके साथ दस साल तक लिव इन में थे. 

पहली पत्नी हुई निर्वस्त्र

एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया- 'प्रोतिमा मलेशिया में मेरे पास आईं और कहा कि मैंने स्ट्रीक किया है. स्ट्रीकिंग का मतलब है जब कोई स्टेज या स्ट्रीट पर निर्वस्त्र होता है, खासकर तब जब आप किसी चीज का विरोध कर रहे हो. मैं समझ नहीं पाया कि प्रोतिमा किस बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्ट्रीकिंग की है और किसी ने उनकी तस्वीरें खींचकर मैगजीन में छपवा दी हैं. वह मुझे सच नहीं बता रही थीं. बाद में पता चला कि उनका वह मैगजीन के लिए पब्लिसिटी स्टंट था.'

ये भी पढ़ें- नहीं रहे ये भोजपुरी एक्टर, हार्ट अटैक से हुई मौत

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kabir Bedi Kabir bedi age kabir bedi controversy Kabir Bedi Birthday Kabir Bedi Love Life kabir bedi protima bedi
      
Advertisment