/newsnation/media/media_files/2025/09/28/kaantara-chapter-1-first-song-brahmakalasha-released-know-details-1-2025-09-28-19-36-41.jpg)
Kantara: Chapter 1 First Song Brahmakalasha Released
Kantara: Chapter 1 First Song Brahmakalasha Released: होम्बले फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है. जी हां, हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने दर्शकों को एक जादुई और रहस्यमयी दुनिया की झलक दी, जिसे चारों ओर से भरपूर सराहना मिल रही है. इसी बीच अब फिल्म का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का पहला गाना
‘ब्रह्मकलशा’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भक्ति और भावनाओं से ओत-प्रोत एक शक्तिशाली अनुभव है. ये गाना दर्शकों को और गहराई से 'कांतारा' की दुनिया में ले जाता है, जहां भगवान शिव की दिव्य उपस्थिति को सजीव रूप में महसूस किया जा सकता है. वहीं गाने में न सिर्फ शक्तिशाली संगीत है, बल्कि एक आध्यात्मिक ऊर्जा भी है, जो इसकी हर धुन और शब्द में झलकती है. इस गाने को कंपोज्ड किया है बी. अजनीश लोकनाथ ने और इसे स्वर दिया है एबी वी. ने, जिनकी भावपूर्ण गायकी ने गाने को आत्मा तक छू लेने वाला बना दिया है.
भव्यता और तकनीक
‘कांतारा: चैप्टर 1’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संवेदनात्मक और सांस्कृतिक यात्रा है. फिल्म के निर्देशक, संगीत निर्देशक बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप, और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान ने मिलकर एक ऐसी दुनिया रची है जो न केवल दृश्य रूप से भव्य है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहराई लिए हुए है.
इतिहास का हिस्सा बनने वाला वॉर सीक्वेंस
फिल्म में एक विशाल वॉर सीक्वेंस भी शामिल है, जिसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. इस नज़ारे को 25 एकड़ में फैले एक कृत्रिम शहर में शूट किया गया है. वहीं इसमें 500 से अधिक प्रोफेशनल फाइटर्स और 3000 से ज़्यादा लोग शामिल रहे. साथ ही इसे 45-50 दिनों तक कठिन इलाकों में फिल्माया गया, जिससे ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस में से एक बन गया है.
2 अक्टूबर को होगी रिलीज
आपको बता दें कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को 2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगा ‘जटाधारा’ फिल्म का पहला गाना, यहां जान लीजिए सारी डिटेल्स