/newsnation/media/media_files/2025/09/28/jatadhara-film-first-song-dhana-pishachi-will-be-released-30-september-2025-09-28-19-22-07.jpg)
Jatadhara Film First Song
Jatadhara Film First Song: ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की मच अवेटेड फिल्म ‘जटाधारा’ अपने पहले गाने ‘धना पिशाची’ के ज़रिए अपने संगीतमयी प्रचार की शुरुआत करने जा रही है. आपको बता दें कि ये गाना 30 सितंबर को रिलीज होगा, जबकि फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है. पहले से ही अपने रहस्यमयी पोस्टर और टीजर से दर्शकों में उत्सुकता जगा चुकी ‘जटाधारा’ अब अपने पहले गाने के जरिए इस भव्य कथा को लेकर चर्चाओं को और गहरा कर रही है.
सोनाक्षी सिन्हा का दिव्य और शक्तिशाली लुक
फिल्म के हालिया पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा एक बेहद दिव्य और शाही अवतार में नजर आ रही हैं. वो पारंपरिक परिधान, भारी सोने के गहनों और चारों ओर फैले खजानों के बीच रहस्यमयी और दैवीय आभा के साथ दिखाई देती हैं. उनके इस लुक से साफ होता है कि फिल्म एक आध्यात्मिक और पौराणिक अनुभव देने वाली है.
निर्माता-निर्देशकों के शब्दों में 'जटाधारा'
निर्माता उमेश कुमार बंसल ने फिल्म के बारे में कहा, 'जटाधारा’ पौराणिक कथाओं, आस्था और लोकगाथाओं का एक अनोखा संगम है. सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, हमें पूरा विश्वास है कि ये फिल्म दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखेगी. हमारा पहला गाना ‘धना पिशाची’ फिल्म के रहस्य, शक्ति और भव्यता की झलक देता है.'
वहीं प्रेरणा अरोड़ा ने बताया, 'सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में शक्तिशाली दानवी देवी 'धन पिशाचनी' की भूमिका निभा रही हैं. यह किरदार पौराणिकता, अध्यात्म और शक्ति का समन्वय है. दक्षिण भारतीय सिनेमा से प्रेरणा लेते हुए हमने एक ऐसा रूप गढ़ा है जो रहस्यमयी और विस्मयकारी दोनों है. सोनाक्षी ने इसमें अद्भुत अभिनय किया है.'
फिल्म की स्टारकास्ट भी है बेहद दमदार
सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभालेखा सुधाकर जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 'उसने मुझे धोखा दिया', 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज पर एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने लगाए गंभीर आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us