/newsnation/media/media_files/2025/09/28/bigg-boss-19-contestant-abhishek-bajaj-ex-wife-akanksha-jindal-serious-allegations-against-him-said-2025-09-28-19-05-18.jpg)
Bigg Boss 19
Akanksha Jindal on Abhishek Bajaj: सबका पसंदीदा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. हाल ही के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान और गौहर खान ने जहां कंटेस्टेंट अमाल मलिक की जमकर क्लास लगाई, तो वहीं पिछले हफ्ते के कैप्टन अभिषेक बजाज को भी कड़े शब्दों में फटकारा. इसी बीच अब अभिषेक की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में अपने टूटे रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
सलमान खान ने लगाई फटकार
सलमान खान ने अभिषेक को डांटते हुए कहा, 'कैप्टन तुम बने लेकिन सारे फैसले अशनूर ले रही थी, ये गलत है.' दरअसल, घर में अभिषेक और अशनूर के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है, जिस पर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं. इसी बीच अब शो के बाहर अभिषेक की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने चुप्पी तोड़ी है.
आकांक्षा जिंदल ने लगाए गंभीर आरोप
आकांक्षा जिंदल और अभिषेक बजाज बचपन के दोस्त थे. करीब सात साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी, लेकिन महज डेढ़ साल में उनका तलाक हो गया. अब पहली बार आकांक्षा ने सामने आकर इस रिश्ते के टूटने की वजह बताई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की लालवानी से बातचीत करते हुए आकांक्षा ने कहा, 'शादी के बाद चीज़ें पूरी तरह बदल गई थीं. मैं एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी. उसने मुझे धोखा दिया था. उसका बर्ताव देखकर साफ हो गया था कि वो कभी नहीं बदलेगा.'
इसके साथ ही आकांक्षा ने ये भी दावा किया कि, 'वो कई लड़कियों के साथ इन्वॉल्व था. इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया और कुछ स्क्रीनशॉट भी मिले. जब मैंने सवाल किया तो उसने उल्टा खुद को विक्टिम दिखाना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ ही सबूत ढूंढने लगा.' वहीं इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ लोग आकांक्षा के समर्थन में हैं, तो कुछ अभिषेक को गलत समझे जाने पर सवाल उठा रहे हैं.
'बिग बॉस 19' में अभिषेक और अशनूर की बढ़ती नजदीकियां
घर के अंदर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. दर्शक और कुछ कंटेस्टेंट्स मानते हैं कि दोनों की बॉन्डिंग सिर्फ दोस्ती से आगे की लगती है. अब जब बाहर से अभिषेक की निजी जिंदगी को लेकर ऐसे खुलासे हो रहे हैं, तो शो की कहानी और भी दिलचस्प मोड़ ले सकती है.
ये भी पढ़ें: 'कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है', Subhash Ghai ने नेहल वडोलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी