War 2 में काम करने को लेकर जूनियर एनटीआर ने कही ये बात, प्यार के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

JR NTR On War 2: हाल ही में एक बातचीत में जूनियर एनटीआर ने बताया कि ‘वॉर 2’ उनके करियर का एक बड़ा मोड़ है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

JR NTR On War 2: हाल ही में एक बातचीत में जूनियर एनटीआर ने बताया कि ‘वॉर 2’ उनके करियर का एक बड़ा मोड़ है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Junior NTR talk about working in War 2 with Hrithik Roshan he thanked fans for their love

JR NTR On War 2

JR NTR On War 2: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. जी हां, एक्टर यशराज फिल्म्स की मच अवेटेड एक्शन फ्रेंचाइज़ी की अगली किस्त ‘वॉर 2’ में धमाल मचाने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के एक्शन आइकन ऋतिक रोशन भी नजर आएंगे. ऐसे में हाल ही में एक बातचीत में जूनियर एनटीआर ने बताया कि ‘वॉर 2’ उनके करियर का एक बड़ा मोड़ है. हिंदी सिनेमा में ये उनकी पहली फिल्म है, और उन्होंने अपने किरदार में जी-जान लगाकर काम किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत के दौरान जूनियर एनटीआर ने कहा कि, 'जब आप अपने किरदार में इतनी भावनाएं, तीव्रता और ऊर्जा भरते हैं, और दर्शकों से उतनी ही सशक्त प्रतिक्रिया मिलती है, तो ये एक बेहद रोमांचक अनुभव बन जाता है.'

फैंस को लेकर एनटीआर ने कही ये बात

वहीं जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए भी बात की. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर होना वास्तव में एक आशीर्वाद है, क्योंकि आपको लोगों से इतना निस्वार्थ प्यार मिलता है. ये एक दुर्लभ और अनमोल अनुभव है. मुझे खुशी है कि मुझे ‘वॉर 2’ के लिए भी यही अनुभव हो रहा है. ये फिल्म मुझे एक नए अवतार में पेश करती है, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया.'

ऋतिक रोशन के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगे एनटीआर

फिल्म में जूनियर एनटीआर का किरदार एक ऐसी नई एनर्जी लेकर आएगा जो फ्रेंचाइज़ी को नई दिशा देगा. उन्हें फिल्म में ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ के बराबर दिखाया जाएगा, जो पहले ही इस एक्शन सीरीज का मजबूत पिलर बन चुके हैं. दोनों स्टार्स के बीच फिल्म में शानदार आमना-सामना, हाई-ऑक्टेन एक्शन और एक डांस-ऑफ भी देखने को मिल सकता है. वहीं इन चर्चाओं ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के साथ Baaghi 4 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Jr NTR latest entertainment news Hrithik Roshan WAR 2 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jr NTR bollywood JR NTR On War 2
      
Advertisment