फूलों की माला पहन महाकुंभ पहुंचीं जूही चावला, संगम में स्नान करने के बाद कही ये बात

Juhi Chawla Mahakumbh: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी प्रयागराज पहुंची और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने मीडिया से बात की और इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
juhi

Image Source- Instgaram

Juhi Chawla Mahakumbh: प्रयागराज में लगे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स  अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच अब जूही चावला भी प्रयागराज पहुंची और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. जूही इस दौरान गले में फूलों की माला और सिर पर हैट पहने नजर आई. उन्होंने मीडिया से बात की और इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव बताया. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

स्नान के बाद जूही ने क्या कहा?

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला (Juhu Chawla at Maha Kumbh) ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- 'मैं अभी सबसे कह रही थी कि मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह आज थी.  आज हम यहां प्रयागराज में महाकुंभ में आए, सुबह 7 साढ़े 7 बजे सूरज उग रहा था, ठंडी-ठंडी धूप थी और सुंदर पानी, इतने लोग और इतनी श्रद्धा के साथ, हम भी स्नान करने गए,  शीतल पानी, इतना मजा आया कि वहां से हटने का मन नहीं हो रहा था. मन हो रहा था वहीं रह जाऊं. बहुत-बहुत खूबसूरत, आप सबका धन्यवाद. 

एक्ट्रेस ने पुलिस का किया धन्यवाद

जूही चावला ने ना केवन अपना अनुभव शेयर किया, इसी के साथ एक्ट्रेस ने महाकुंभ की व्यवस्था पर भी की. एक्ट्रेस ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा- 'पुलिस, आप सबका जिन्होंने यहां पर इतनी अच्छी व्यवस्था कर रखी है, बहुत-बहुत धन्यवाद.' बता दें, जूही से पहले तमाम सेलेब्स कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. जिनमें, विक्की कौशल, अनुपम खेर, भाग्य़श्री, ईशा गुप्ता, नीना गुप्ता, विजय देवराकोंडा, मिलिंद सोमन, हेमा मालिनी, हिमानी शिवपुरी, तनीषा मुखर्जी का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' का टीजर आया सामने, फैंस ने बताया मजेदार

Mahakumbh 2025 Juhi Chawla Juhi Chawla video latest news in Hindi Mahakumbh Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment