भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं जूही चावला, 7,790 करोड़ रुपये की हैं मालिकन, जानें कहां से कमाती हैं इतना पैसा?

Juhi Chawla Net Worth: जूही भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं और उनकी नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है. तो चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस कहां से इतना पैसा कमाती हैं.

Juhi Chawla Net Worth: जूही भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं और उनकी नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है. तो चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस कहां से इतना पैसा कमाती हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Juhi Chawla

Juhi Chawla Photograph: (Instagram @iamjuhichawla)

Juhi Chawla Net Worth: ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई और इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं जूही चावला जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीती है. भले ही जूही अब फिल्मों में कम नजर आती हो लेकिन एक्ट्रेस तब भी करोड़ों की कमाई करती हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि जूही भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है. वहीं, 13 नवंबर को जूही अपना बर्थडे (Juhi Chawla Birthday)मना रही हैं, तो इस मौके पर जानते हैं कि एक्ट्रेस कहां से पैसे कमाती हैं.

Advertisment

जूही चावला का करियर

13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में जन्मी जूगी चावला को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. महज 17 साल की उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि ये फिल्म नहीं चल पाई, लेकिन जूही ने हार नहीं मानी फिर एक्ट्रेस को फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. फिर एक्ट्रेस की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उनकी मुलाकात बिजनेसमैंन जय मेहता (Jay Mehta) से हुई, दोनों को प्यार हुआ और एक्ट्रेस ने 1995 में शादी कर ली. 

जूही के पास है बड़ा बिजनेस

जूही अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो 7,790 करोड़ रुपये की मालकिन (Juhi Chawla Net Worth) कैसे बन गई. तो बता दें कि एक्ट्रेस के पति जय मेहता बड़े बिजनेसमैन हैं और एक्ट्रेस की  मेहता ग्रुप के हिस्से सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में0.07 फीसदी हिस्सेदारी  हैं. वहीं, एक्ट्रेस की संपत्ति का बड़ा हिस्सा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से आता है, जो IPL की सबसे कीमती टीमों में से एक है. इस टीम को एक्ट्रेस शहरुख खान के साथ मिलकर चलाती हैं. इसके अलावा जुही रेड चिलीज ग्रुप की सह-संस्थापक भी हैं. वहीं, जूही की संपत्ति उनके बड़े रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स से भी जुड़ी है. 

जूही कहां से करती हैं कमाई?

फिल्मों, क्रिकेट और बिजनेस के अलावा जूही  मैगी, पेप्सी, केलॉग्स, कुरकुरे, रूह अफजा, बोरोप्लस और केश किंग आयुर्वेदिक ऑयल जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए काम करती हैं. इसके अलावा वो एड भी करती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस का पूरा परिवार मुंबई के सबसे पॉश इलाकें में रहता है, जहां उनका  बहुमंजिला घर है. इसके अलावा गुजरात के पोरबंदर में जूही का पुश्तैनी बंगला भी है. कार कलेक्शन की बात कि जाए तो उनके पास 3.3 करोड़ की एस्टन मार्टिन रैपिड, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, जगुआर एक्सजे और पोर्श काएन है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा का एसएस राजामौली की फिल्म से धमाकेदार कमबैक, साड़ी पहन हाथ में बंदूक लिए छाई देसी गर्ल

juhi chawla net worth Happy birthday Juhi Chawla Juhi Chawla jay mehta
Advertisment