/newsnation/media/media_files/2025/03/25/RyvMH3WwyWbeemYNZ0Zk.jpg)
Jugal Hansraj Defends Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'नादानियां' को वर्चुअल दुनिया में काफी मजाक का सामना करना पड़ा है, जिसमें कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ फिल्म के डायलॉग की भी कड़ी निंदा की है अब, फिल्म में इब्राहिम के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर जुगल हंसराज, नए कलाकारों का बचाव करने के लिए सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी राय ट्रोलिंग पर जाहिर की है.
'आलोचना रचनात्मक होनी चाहिए'
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान , जुगल ने खुशी और इब्राहिम को हुई ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा 'आलोचना रचनात्मक होनी चाहिए, अगर कोई व्यक्ति जो सिनेमा के बारे में जानता है या इस क्षेत्र में कुछ अनुभव रखता है, उसका कोई शो या लेख है जिसमें वह लिखता है कि क्या सफल रहा और क्या नहीं, तो यह ऐसी चीज है जिससे कोई सीख सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर, मैंने देखा है कि बहुत सारे व्यक्तिगत हमले होते हैं, जो आलोचना नहीं हैं, यह सिर्फ मूर्खतापूर्ण और तुच्छ है, मैं कौन होता हूं यह कहने वाला कि यह बुरा है? मैं बस इतना कहता हूं कि यह मेरे लिए काम नहीं आया या मैं इससे जुड़ नहीं पाया, लेकिन कुछ लोग ऐसे घोषणा करते हैं जैसे कि वे सिनेमा के बारे में सब कुछ जानते हैं.'
'नादानियां' के बारे में
फिल्म में इब्राहिम, अर्जुन मेहता की भूमिका में हैं, जो कानून की पढ़ाई करने और एक अच्छी नौकरी हासिल करने की योजना बनाता है, वहीं खुशी कपूर ने पिया जय सिंह की भूमिका निभाई है, जो एक युवा लड़की है जो एम्बिशन से ज्यादा प्यार को इम्पोर्टेंस देती है, इसके बाद पिया, अर्जुन को अपना बॉयफ्रेंड बनने के लिए कहती है जिसके लिए पिया उसे हर हफ्ते 25,000 रुपये का भुगतान करती है.
इसके बाद फिल्म में आगे की चीजों पर फोकस किया गया है जिसमें समय के साथ, उनके झूठे रिश्ते का नाटक और जुनून एक अनसुलझे जाल में उलझता चला जाता है. फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं जिसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें:
'सिकंदर' और 'गजिनी' को एक साथ देख फैंस हुए पागल, दे रहे सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस