'सिकंदर' और 'गजिनी' को एक साथ देख फैंस हुए पागल, दे रहे सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस

हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आमिर खान और डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस के साथ नजर आ रहे हैं.

हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आमिर खान और डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस के साथ नजर आ रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vgvbftb

'सिकंदर' और 'गजिनी' को एक साथ देख फैंस हुए पागल, दे रहे सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शंस (Photo: Social Media)

Salman Khan Met Aamir Khan For Promotion Of Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं, जिसकी वजह है उनकी आने वाले फिल्म 'सिकंदर' जो ईद पर ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी को लेकर हाल ही में सलमान खान ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ आमिर खान भी नजर आ रहे हैं, हालांकि इस चीज से फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए हैं क्योंकि 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने ही आमिर की फिल्म 'गजिनी' बनाई थीं.

Advertisment

'सिकंदर' और 'गजिनी' एक साथ 

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम से एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा 'ए आर मुरुगादॉस के साथ अमर प्रेम का अंदाज़! सिकंदर मीट्स गजिनी, आमिरखान.' में आमिर और सलमान निर्देशक एआर मुरुगादॉस के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें आमिर, मुरुगादॉस से ये बताने के लिए कहते हैं कि उनमें और सलमान में से असली 'सिकंदर' कौन है, हालांकि इस टीजर का अंत एक रोमांचक मोड़ के साथ होता है, जिसमें मुरुगादॉस की एक हैरान करने वाली बात का जिक्र किया जाता है, लेकिन उसे आगे कंटिन्यू करके अगले पार्ट के लिए छोड़ दिया जाता है.

फैंस दे रहे अपने रिएक्शंस 

सलमान का पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर जबरदस्त रिएक्शंस दिए जिसमें मेन जिक्र 'सिकंदर' और 'गजिनी' से रिलेटेड था. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सिकंदर की गजिनी से मुलाकात', वहीं दूसरे ने लिखा, गजनी बनाम सिकंदर विद अ बिग ट्विस्ट' एक ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'जब संजय सिंघानिया संजय राजकोट से मिले.'

'सिकंदर' के बारे में

सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदना, काजल अग्गरवाल, शरमन जोशी, सथ्यराज, जतिन सरना, प्रतीक बब्बर और कई अन्य कलाकार अहम रोल में शामिल हैं, जिसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड मार्च 30, 2025 को रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Salman Khan AR Murugadoss aamir khan salman khan friendship aaamir khan news Ghajini ghajini director ar murugadoss aamir khan salman khan movies
      
Advertisment