/newsnation/media/media_files/2025/03/25/zjFZ1AbduTcr13yCRyg8.jpg)
L2 Empuraan First Day Screening Free For College and Offices: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, जिसमें भाईजान के फैंस का जोश थोड़ा कम दिखता हुआ नजर आ रहा हैं, हालांकि फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर एक अच्छा रिस्पांस मिला है, जिससे सलमान के कमबैक की आशंकाएं लगाई जा सकती है. लेकिन इस बीच मलयालम इंडस्ट्री से 'सिकंदर' को सीधी टक्कर देने के लिए एक ऐसी फिल्म आ रही है जिसे लेकर फैंस में ऐसा क्रेज जागा है, जिसनें कॉलेज और ऑफिसों में छुट्टी तक का एलान कर दिया है.
मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान'
जिस तूफान की हम यहां चर्चा कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान' है, जिसका क्रेज फैंस में भरपूर रूप से नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु के एक कॉलेज ने स्टूडेंट्स को फिल्म के रिलीज के दिन छुट्टी देने का एलान किया है और सभी के लिए फर्स्ट डे के शो का प्रबंध किया है जो बिलकुल फ्री ऑफ कॉस्ट होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज ने मूवीटाइम सिनेमा, वाईजीआर मॉल में सुबह 7 बजे एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जिसमें उनके छात्रों के लिए विशेष रूप से निःशुल्क टिकट हैं, जिसका कारण है मोहनलाल की फैन-फोल्लोविंग जिसका खुमार ना सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि स्कूल के अधिकारियों के सिर पर भी बढ़-चढ़कर बोल रहा है.
ऑफिसेस में हाफ-डे की घोषणा
इतना ही नहीं, केरल के कई ऑफिसेस में फिल्म की रिलीज को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार एम्प्लाइज को दोपहर 12 बजे तक के लिए हाफ डे प्रोवाइड किया गया है ताकि वो फिल्म को देखकर आ सकें, जिसके लिए उन्हें कंपनी की ओर से टिकट्स भी दिए जा रहे हैं.
'एल2: एम्पुरान' और 'सिकंदर' के आंकड़ों के बारे में
बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग 60 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर चुकी है, जिससे ये साफ दिख रहा है कि 27 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर कुछ अलग ही क्रिएट होने वाला है, क्योंकि बीते कुछ सालों में जिस तरह का कंटेंट मलयालम सिनेमा ने दर्शकों को दिया है उससे सब ही प्रभावित हुए हैं, और अब 'एल2: एम्पुरान' उसी बात को बरकरार रखते हुए एक नया इतिहास बनाने की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है.
इस फिल्म के आने से कहीं न कहीं सलमान खान के कमबैक पर खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा है क्योंकि बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की प्री-एडवांस बुकिंग में अब तक सिर्फ 60000 टिकट बिकें हैं, जो एक बॉलीवुड सुपरस्टार के मायने में काफी कम आंके जा सकते हैं, हालांकि सलमान ने अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग 'टाइगर 3' से रजिस्टर की थी जिसने पहले दिन 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन रिकॉर्ड किया था.
अब देखना ये होगा कि क्या सलमान अपना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे, या फिर लालेट्टन एंड टीम, बॉक्स ऑफिस पर इस जंग को आराम से जीत जाएंगे.
ये भी पढ़ें: