इधर Jr NTR के पोस्टर पर 'खून से तिलक', तो रजनीकांत के पोस्‍टर पर चढ़ा दूध, फैंस सिनेमाघरों में ऐसे मना रहे जश्‍न

Jr NTR And Rajinikanth Crazy Fans: एक फैन ने जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर खून से तिलक लगाकर अपनी दीवानगी दिखाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Jr NTR And Rajinikanth Crazy Fans: एक फैन ने जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर खून से तिलक लगाकर अपनी दीवानगी दिखाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jr NTR poster has blood tilak and Rajinikanth poster has milk fans celebrating theatres

Jr NTR And Rajinikanth Crazy Fans

Jr NTR And Rajinikanth Crazy Fans: जूनियर एनटीआर ने 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी एंट्री कर ली है. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भी प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं फिल्म की रिलीज ने न सिर्फ सिनेमाघरों में हलचल मचा दी, बल्कि फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट और जुनून भी देखने को मिला. जी हां, जूनियर एनटीआर की  ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को लेकर सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं और जबरदस्त उत्साह मना रहे हैं. 

खून से तिलक, पटाखे और पूजा

Advertisment

आपको बता दें कि वॉर 2 फिल्म की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें फैंस थिएटर के बाहर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और पूजा-अर्चना के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. कुछ सिनेमाघरों के बाहर सुबह 4 बजे से ही लोग लाइन में लगकर पहले शो का इंतजार कर रहे थे.

ऐसे में एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें एक जुनूनी फैन अपना अंगूठा काटकर जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर खून से तिलक करता दिख रहा है. ये नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो सच्चा फैन है', वहीं दूसरे ने कहा, 'साउथ इंडियन फैंस का जुनून वाकई बेमिसाल है.'

'वॉर 2' को पांच भाषाओं में किया गया रिलीज

आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘वॉर 2’ को हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म के रिलीज से पहले जूनियर एनटीआर का डांस नंबर ‘जनाब-ए-आली’ लॉन्च किया गया था, जिसे देखकर फैंस ने उनकी तुलना ऋतिक रोशन से भी करनी शुरू कर दी थी.

‘कूली’ को लेकर भी फैंस में जबरदस्त जोश

सिर्फ जूनियर एनटीआर ही नहीं, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ को लेकर भी फैंस में वही पुराना जोश और दीवानापन देखने को मिला है. फिल्म की रिलीज से पहले ही थिएटर्स के बाहर 100 फीट तक ऊंचे कटआउट्स लगाए गए हैं. कई फैंस लीटरों दूध से नहाते और कटआउट पर दूध चढ़ाते देखे गए. ये एक परंपरा है जो दशकों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की गाड़ी में बैठकर शराब पीता था ये एक्टर, हो रहा पछतावा, बोला- 'मैं विनती करता हूं, लिमिट में पियो'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news WAR 2 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jr NTR war 2 rajnikant coolie Jr NTR And Rajinikanth Crazy Fans
Advertisment